राम मंदिर पर मोदी ने दी नसीहत... कहा- मैं हाथ जोड़कर उन लोगों से निवेदन करता हूं जो...

Published : Sep 19, 2019, 07:02 PM ISTUpdated : Sep 19, 2019, 07:04 PM IST
राम मंदिर पर मोदी ने दी नसीहत... कहा- मैं हाथ जोड़कर उन लोगों से निवेदन करता हूं जो...

सार

शिवसेना का नाम लिए बिना उस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय राम मंदिर मामले की सुनवाई कर रहा है और उन्होंने ‘‘कुछ बड़बोलो’’ से इस मुद्दे पर बयान देने से बचने के लिए कहा।

नासिक (maharashtra). सहयोगी दल शिवसेना का नाम लिए बिना उस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय राम मंदिर मामले की सुनवाई कर रहा है और उन्होंने ‘‘कुछ बड़बोलो’’ से इस मुद्दे पर बयान देने से बचने के लिए कहा।

मैं हाथ जोड़कर कहता हूं न्यायिक प्रणाली में विश्वास रखें: मोदी
मोदी ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘मैं राम मंदिर मुद्दे पर ‘बयान बहादुरों और बड़बोलो’ को देखकर हैरान हूं। देश में हर किसी को उच्चतम न्यायालय का सम्मान करना चाहिए। उच्चतम न्यायालय इस मामले की सुनवाई कर रहा है। मैं हाथ जोड़कर इन लोगों से कहना चाहता हूं कि न्यायिक प्रणाली में विश्वास रखें।’’

शिवसेना ने की मंदिर  निर्माण की मांग
गौरतलब है कि शिवसेना राम मंदिर के निर्माण की मांग कर रही है और मोदी सरकार से जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर उठाए कदमों की तरह कदम उठाने के लिए कह रही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को मांग की कि केंद्र अयोध्या में राम मंदिर बनाने पर कानून लाने के लिए ‘‘साहसी फैसला’’ लें।

मोदी ने कहा-100 दिन में हमने कई बड़े काम किए
मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर उनके दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में वादे, कार्य प्रदर्शन और काम कर दिखाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘विकास, भारत के वैश्विक शक्ति होने के संदेश, लोगों के कल्याण और रोजगार के अवसरों के लिए कोशिशों को बढ़ावा दिया गया।’’

सीएम ने पीएम का जताया आभार
उन्होंने कहा, ‘‘किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपये डाले गए जिनमें से अभी तक 1500 करोड़ रुपये महाराष्ट्र में किसानों के खातों में डाले गए।’’मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने 2014 में उन पर जताए भरोसे के लिए मोदी का आभार जताया जब उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया था।

सीएम ने कहा-5 साल में मेरे ऊपर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं 
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता तक पहुंचने के लिए निकाली गई महाजनादेश यात्रा पर फड़णवीस ने कहा, ‘‘यात्रा में मैंने लोगों के सामने अपनी रिपोर्ट कार्ड रखी। पिछले पांच वर्षों में मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं हैं।’’ फड़णवीस ने कहा, ‘‘मैंने लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। अगले कार्यकाल में, मैं राज्य को सूखा मुक्त और महाराष्ट्र को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने पर ध्यान केंद्रित करुंगा।’’

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
Pune Weather Today: पुणे में 14 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम? जानिए दिनभर का हाल