भिखारी की मौत के बाद झुग्गी से मिली दौलत को देख पुलिस थी हैरान, रातभर गिनते रहे पैसे

पुलिसकर्मी जब भिखारी की मौत के बाद उसकी झुग्गी पर पहंचे वहां इतनी दौलत मिली की पुलिसवाले भी हैरान हो गए। मृतक ने पैसे चार बैग में भर रखे थे। पुलिस को गिनने में करीब रातभर लग गई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 7, 2019 12:52 PM IST

मुंबई. जब हम ट्रेफिक सिग्नल या भीड़ भाड़ वाले इलाके में होते हैं तो भिखारी भीख मांगने के लिए आ जाते हैं। हम उसकी हालत देखकर गरीब समझने लगते हैं और इसलिए हम उसको पैसे दे देते हैं। लेकिन मुंबई में एक भिखारी की मौत के बाद लखपति होने का ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद गलत साबित हो सकते हैं।

 पैसे गिनने में पुलिस को लग गए 8 घंटे
दरअसल शुक्रवार रात मुंबई के गोवंडी स्टेशन के पास एक भिखारी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक की पहचान 82 साल के बिरभीचंद आजाद के रूप में की। पूरे मामले की जांच करने के बाद जब पुलिसकर्मी भिखारी की झुग्गी पर पहंचे उसके पास से इतनी दौलत मिली की पुलिसवाले भी हैरान हो गए। जब पुलिस ने झोपड़ी की तलाशी की तो वहां से 1.77 लाख रुपये के सिक्के और 8.77 लाख रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट के पेपर्स मिले। मृतक ने अपने इन पैसों को चार बैगों में भरकर रखे थे। सब इंस्पेक्टर प्रवीण कांबले ने बताया कि हम इतने सिक्के देखकर हैरान रह गए। इन सिक्कों को हमने शनिवार शाम से सिक्के गिनना शुरू किया और 24 घंटे बाद रविवार को गिनती पूरी कर पाए।

Latest Videos

चार बैग में भर रखे थे अपने पैसे
पुलिस ने बताया भिखारी बिरभीचंद ने अपना  पैन कार्ड, आधार कार्ड और सीनियर सिटिजन कार्ड भी बनवा रखा था। उसके घर से ये सारे कागजात भी मिले। स्थानी लोगों ने बताया कि मृतक का मुंबई में कोई जानने वाला या रिश्तेदान नहीं रहता है। उसके कुछ कागजों में उसके घर का पता राजस्थान का लिखा हुआ था। जांच करने पर मिला की उसका एक बेटा है जो कि राजस्थान में नौकरी करता है। वह मुंबई में अकेला ही रहता था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!