मुंबई में मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी का विरोध, NCP वर्कर्स की ED दफ्तर के बाहर नारेबाजी, कांग्रेस ने ये कहा

Published : Feb 23, 2022, 05:05 PM IST
मुंबई में मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी का विरोध, NCP वर्कर्स की ED दफ्तर के बाहर नारेबाजी, कांग्रेस ने ये कहा

सार

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करना, विरोध होना, अपने-अपने विचार अलग तरीके से रखना, यहां तक समझा जा सकता है। लेकिन कोर्ट छोड़कर, पुलिस छोड़कर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जो हो रहा है वो निश्चित तौर पर ठीक बात नहीं है। 

मुंबई। मनी लॉन्ड्रिंग और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन के शक में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी ने नवाब मलिक से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। उसके बाद गिरफ्तारी दिखाई। सूत्रों का कहना है कि मलिक पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे। वे कई सवालों के जवाब देने को तैयार नहीं थे। मलिक की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है।

मलिक की गिरफ़्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर NCP कार्यकर्ता इकट्‌ठे हो गए और प्रदर्शन करने लगे। स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। एनसीपी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं ने मलिक की गिरफ़्तारी के खिलाफ नारे लगाए। मलिक की गिरफ्तारी का कांग्रेस ने भी विरोध जताया है।

यह भी पढ़ें- अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के शक में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, ईडी ने आठ घंटे तक पूछताछ की

कांग्रेस बोली- राजनीति का स्तर नीचे चला गया
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करना, विरोध होना, अपने-अपने विचार अलग तरीके से रखना, यहां तक समझा जा सकता है। लेकिन कोर्ट छोड़कर, पुलिस छोड़कर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जो हो रहा है वो निश्चित तौर पर ठीक बात नहीं है। मेरी व्यक्तिगत राय ये है कि राजनीति इतने नीचे स्तर पर जा चुकी है, ये बहुत ही निराशाजनक और ग़लत है... पूरे देश में और महाराष्ट्र में जो दिखाई दे रहा है वे उचित नहीं हैं।

यह भी पढ़ें-  KCR-ठाकरे-पवार की मुलाकात में विपक्षी एकता पर रणनीति, नवाब मलिक बोले-2024 में BJP को हराने के लिए मोर्चा बनेगा

ये है पूरा मामला
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक ने मुंबई में दाऊद के करीबियों से जमीन खरीदी थी। इसमें मुंबई बम धमाकों में उम्रकैद की सजा काट रहे शहा वली खान और हसीना पारकर के करीबी सलीम पटेल के साथ नवाब मलिक के व्यवसायिक संबंध हैं। सलीम पटेल के पावर ऑफ अटॉर्नी वाली कुर्ला में तीन एकड़ जमीन सॉलिडस नाम की कंपनी को बेची गई थी, जो नवाब मलिक की कंपनी है। यह कंपनी शहा वली खान के जरिए खरीदी गई थी। उन्होंने कहा कि जब जमीन का सौदा 2003 में हुआ, तब भी नवाब मलिक मंत्री थे। 2019 में उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक और उनके रिश्तेदारों की कुल पांच ऐसी प्रॉपर्टी पकड़ी हैं, जिसमें चार का संबंध अंडरवर्ल्ड से है। 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी