मुंबई में मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी का विरोध, NCP वर्कर्स की ED दफ्तर के बाहर नारेबाजी, कांग्रेस ने ये कहा

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करना, विरोध होना, अपने-अपने विचार अलग तरीके से रखना, यहां तक समझा जा सकता है। लेकिन कोर्ट छोड़कर, पुलिस छोड़कर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जो हो रहा है वो निश्चित तौर पर ठीक बात नहीं है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2022 11:35 AM IST

मुंबई। मनी लॉन्ड्रिंग और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन के शक में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी ने नवाब मलिक से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। उसके बाद गिरफ्तारी दिखाई। सूत्रों का कहना है कि मलिक पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे। वे कई सवालों के जवाब देने को तैयार नहीं थे। मलिक की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है।

मलिक की गिरफ़्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर NCP कार्यकर्ता इकट्‌ठे हो गए और प्रदर्शन करने लगे। स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। एनसीपी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं ने मलिक की गिरफ़्तारी के खिलाफ नारे लगाए। मलिक की गिरफ्तारी का कांग्रेस ने भी विरोध जताया है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के शक में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, ईडी ने आठ घंटे तक पूछताछ की

कांग्रेस बोली- राजनीति का स्तर नीचे चला गया
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करना, विरोध होना, अपने-अपने विचार अलग तरीके से रखना, यहां तक समझा जा सकता है। लेकिन कोर्ट छोड़कर, पुलिस छोड़कर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जो हो रहा है वो निश्चित तौर पर ठीक बात नहीं है। मेरी व्यक्तिगत राय ये है कि राजनीति इतने नीचे स्तर पर जा चुकी है, ये बहुत ही निराशाजनक और ग़लत है... पूरे देश में और महाराष्ट्र में जो दिखाई दे रहा है वे उचित नहीं हैं।

यह भी पढ़ें-  KCR-ठाकरे-पवार की मुलाकात में विपक्षी एकता पर रणनीति, नवाब मलिक बोले-2024 में BJP को हराने के लिए मोर्चा बनेगा

ये है पूरा मामला
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक ने मुंबई में दाऊद के करीबियों से जमीन खरीदी थी। इसमें मुंबई बम धमाकों में उम्रकैद की सजा काट रहे शहा वली खान और हसीना पारकर के करीबी सलीम पटेल के साथ नवाब मलिक के व्यवसायिक संबंध हैं। सलीम पटेल के पावर ऑफ अटॉर्नी वाली कुर्ला में तीन एकड़ जमीन सॉलिडस नाम की कंपनी को बेची गई थी, जो नवाब मलिक की कंपनी है। यह कंपनी शहा वली खान के जरिए खरीदी गई थी। उन्होंने कहा कि जब जमीन का सौदा 2003 में हुआ, तब भी नवाब मलिक मंत्री थे। 2019 में उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक और उनके रिश्तेदारों की कुल पांच ऐसी प्रॉपर्टी पकड़ी हैं, जिसमें चार का संबंध अंडरवर्ल्ड से है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel