राज ठाकरे ने शिवसेना पर कसा तंज, कहा वे अपनी नीतियों में बदलाव कर सत्ता में पहुंचे हैं

Published : Feb 14, 2020, 08:08 PM IST
राज ठाकरे ने शिवसेना पर कसा तंज, कहा वे अपनी नीतियों में बदलाव कर सत्ता में पहुंचे हैं

सार

कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में  भाषण से मनसे के कट्टर हिंदुत्व राजनीति की ओर उन्मुख होने का संकेत भी मिला था। ठाकरे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ न तो बांग्लादेशियों और पाकिस्तानियों के प्रति मेरी नीति बदली है और न ही मेरा झंडा बदला है।’’

औरंगाबाद. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि न तो बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों के प्रति उनकी नीति बदली है और न ही उनकी पार्टी का झंडा बदला है।

मनसे के झंड़े में शिवाजी महाराज का राजकीय मुहर

मनसे इस साल जनवरी में अपना नया झंडा सामने लेकर आयी थी जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज का राजकीय मुहर है जिसे ‘राज मुद्रा’ कहा जाता है। उस समय कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में उनके भाषण से मनसे के कट्टर हिंदुत्व राजनीति की ओर उन्मुख होने का संकेत भी मिला था। ठाकरे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ न तो बांग्लादेशियों और पाकिस्तानियों के प्रति मेरी नीति बदली है और न ही मेरा झंडा बदला है।’’

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने नये झंडे के लिए राज्य चुनाव आयोग को पत्र भेजा था और यह तीन-चार पहले दर्ज कराये गये कई झंडों में एक है। राज मुद्रा वाला झंडा पहले भी पार्टी के कार्यक्रमों में प्रदर्शित किया गया है।

शिवसेना अपनी नीतियों में बदलाव कर सत्ता में पहुंची है

ठाकरे ने दावा किया कि राज्य सरकार ने बांग्लादेशियों द्वारा चलाये जा रहे रिक्शों और टैक्सियों को हटवाया जब उनकी पार्टी ने यह मुद्दा उठाया। शिवसेना पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि अन्य अपनी नीतियां बदलकर सत्ता में पहुंचे हैं।

जब उनसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा एलगार परिषद प्रकरण की जा रही जांच और इसे लेकर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के बीच टकराव के बारे में पूछे जाने पर ठाकरे ने कहा, ‘‘ इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कौन सी एजेंसी जांच करती है, बस जांच परिणति तक पहुंचनी चाहिए। हम देखते हैं कि कई जांचें शुरू होती हैं लेकिन वे कभी खत्म नहीं होती हैं।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

क्या है वो 30 साल पुराना केस, जिसके चक्कर में चली गई मंत्री की कुर्सी-हिल गई महाराष्ट्र सरकार!
सॉफ्ट ड्रिंक, अश्लील वीडियो और फिर...आखिर ऐसा क्या हुआ? जिसे देख मुंबई पुलिस भी चौंक गई