मुंबई के बिल्डर पारस पोरवाल ने जिम की बालकनी से लगाई छलांग, सुसाइड नोट में लिखा-केस की न हो जांच

Published : Oct 20, 2022, 07:42 PM IST
मुंबई के बिल्डर पारस पोरवाल ने जिम की बालकनी से लगाई छलांग, सुसाइड नोट में लिखा-केस की न हो जांच

सार

पोरवाल ने अपनी जिम की बालकनी से छलांग लगा दी। सुबह सवेरे वह जिम करने अपनी ही प्राइवेट जिम में गए थे लेकिन कुछ ही देर में नीचे उनकी लाश पड़ी थी। सोसाइटी में पोरवाल के शव को देख पूरे टॉवर में हड़कंप मच गई।

Real estate developer Paras Porwal suicide: मुंबई के जाने-माने रियल एस्टेट डेवलपर पारस पोरवाल ने कथित तौर पर मुंबई की एक इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी है। मुंबई पुलिस के अनुसार पारस पोरवाल ने आत्महत्या की है। हालांकि, पुलिस इस मामले में आत्महत्या की वजहों की जांच कर रही है। लेकिन पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने साफ तौर पर आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। 

प्राइवेट जिम से लगा दी छलांग

57 वर्षीय बिल्डर पारस पोरवाल, मुंबई के चिंचपोकली रेलवे स्टेशन के पास शांति कमल हाउसिंग सोसाइटी बिल्डिंग में रहते थे। गुरुवार को पोरवाल ने अपनी जिम की बालकनी से छलांग लगा दी। सुबह सवेरे वह जिम करने अपनी ही प्राइवेट जिम में गए थे लेकिन कुछ ही देर में नीचे उनकी लाश पड़ी थी। सोसाइटी में पोरवाल के शव को देख पूरे टॉवर में हड़कंप मच गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। 

जिम में मिला पुलिस को सुसाइड नोट

पुलिस ने पोरवाल की जिम का मुआयना किया तो वहां एक सुसाइड नोट भी मिला। पुलिस ने बताया कि 57 वर्षीय बिल्डर के जिम में मिले नोट में लिखा था कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है और किसी से कोई पूछताछ नहीं की जानी चाहिए। पुलिस ने कहा कि शव को फोरेंसिक जांच के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया। पोरवाल की आत्महत्या की जांच की जा रही है। 

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मुंबई एयरपोर्ट की बड़ी उपलब्धि, दुनिया के टॉप-30 ग्रीन एयरपोर्ट्स में शामिल
छा गई बेटीः 1 साल 9 महीने की वेदा, 100 मीटर तैरकर बनी सबसे छोटी तैराक