महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार का बड़ा फैसला: कोरोना के सारे प्रतिबंध खत्‍म, लेकिन अपील के साथ रखी एक शर्त!

Published : Mar 31, 2022, 07:27 PM ISTUpdated : Mar 31, 2022, 07:35 PM IST
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार का बड़ा फैसला: कोरोना के सारे प्रतिबंध खत्‍म, लेकिन अपील के साथ रखी एक शर्त!

सार

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की कम होती संख्या को देखते हुए प्रदेश की उद्धव ठाकरे सरकार ने कोविड प्रतिबंधों को खत्म करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसका ऐलान कर दिया है।

मुंबई. पूरे देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। वहीं कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित वाले राज्य महाराष्‍ट्र में भी संक्रमण कम हो गया है। करीब-करीब कोरोना के मामले लगभग थम गए हैं। जिसे देखते हुए प्रदेश की उद्धव ठाकरे सरकार ने कोविड प्रतिबंधों को खत्म करने का निर्णय लिया है।1 अप्रैल से राज्य में कोरोना को लेकर कोई नियम नहीं रहेगा। सिर्फ भीड़ वाले इलाके और त्यौहार के समय मास्क लगाना होगा।

यह भी पढ़ें-corona virus: काफी नीचे आया कोरोना का ग्राफ, नए केस सिर्फ 1200 मिले, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 183.82 करोड़ के पार

अब सब पहले की तरह होगा
दरअसल, राज्य के राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि1 अप्रैल से राज्य में कोरोना प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। अब कोविड़ को लेकर कोई नियम नहीं होंगे। सभी पहले की तरह होगा।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा-चौथी लहर का है डर..इसलिए
वहीं टोपे ने कहा कि कोविड के सभी नियम तो हटाए जा रहे हैं, लेकिन त्योहार मनाते समय सावधानी बरतने को कहा है। क्योंकि  2 तारीख को गुड़ी पड़वा और रामनवमी है और 14 अप्रैल को बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती है। इसलिए मास्क लगाकर रखें। उन्होंने कहा इसे लेकर कोई पाबंदी नहीं, फिर भी सभी 2 अप्रैल से फेस मास्क पहनना स्वैच्छिक होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा था क‍ि अन्‍य देशों में कोरोना की चौथी लहर की आशंका है। ऐसे में मास्‍क हटाने का फैसला नहीं लिया है।

यह भी पढ़ें-भारत में कोविड केस कम होते ही US ने दी यात्रा में छूट, कम जोखिम वाला देश बना इंडिया

ट्रेन और बस में छूट नहीं
वहीं हेल्थ मिनिस्टर टोपे ने ट्रेन-बसों और शॉपिंग मॉल को लेकर कहा कि अबी इन जगहों पर छूट देने का फैसला नहीं किया गया है। जल्द ही इस संबंध में टास्क फोर्स के साथ चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने राज्य की जनता से अपील की है कि अभी तक जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया वह जल्द ही लगवा लें। हमें मिलकर इसमें सहयोग करना है।

यह भी पढ़ें-Covid 19 : चीन में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, शंघाई में लगा लॉकडाउन, भारत में सिर्फ 1,270 नए मामले

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Horrible Accident in Nasik: 800 फीट गहरी खाई में गिरी Innova, परिवार के 6 लोगों की मौत
Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा