संजू बाबा ने वीडियो जारी कर कहा, आदित्य ठाकरे मेरे छोटे भाई जैसे , वो जरूर जीतेंगे

संजय दत्त ने बाला साहब ठाकरे को पिता के समान बताया। कहा- मुझे उम्मीद है कि आदित्य भारी अंतर के साथ जीत दर्ज करेंगे क्योंकि हमारे देश को ऐसे ऊर्जावान युवा नेताओं की जरूरत है। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।’’

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2019 12:38 PM IST / Updated: Oct 16 2019, 07:03 PM IST

मुम्बई. अभिनेता संजय दत्त ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे युवा सेना के नेता आदित्य ठाकरे को जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे एवं युवा सेना प्रमुख आदित्य वर्ली विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। महाराष्ट्र में सभी सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा। आदित्य चुनावी दंगल में उतरने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं।

दत्त (60) ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि आदित्य ठाकरे ‘‘मेरे छोटे भाई की तरह है, वह बाला साहेब ठाकरे जी के वंश से आते हैं, जिन्होंने मेरा और मेरे परिवार का बहुत सहयोग किया और वह मेरे लिए एक पिता की तरह थे। मैं यह कभी नहीं भूल सकता। उद्धव भाई भी उनकी ही तरह है।’’

आदित्य को शुभकामनाएं देता हूं

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आदित्य को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह भारी अंतर के साथ जीत दर्ज करेंगे क्योंकि हमारे देश को ऐसे ऊर्जावान युवा नेताओं की जरूरत है। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।’’

ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले पहले सदस्य हैं आदित्य

दिवंगत बाल ठाकरे ने 1966 में शिवसेना का गठन किया था। तब से आज तक ठाकरे परिवार के किसी सदस्य ने ना कोई चुनाव लड़ा है और ना वे किसी संवैधानिक पद पर काबिज हुए हैं। उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एनएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने 2014 में विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन बाद में अपना इरादा बदल दिया था।

गौरतलब है कि बाल ठाकरे ने उस समय संजय दत्त का समर्थन किया था, जब 1993 मुम्बई बम विस्फोट मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

क्लिक कर देखिए संजू बाबा का वीडियो- 

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!