NCP प्रमुख शरद पवार ने भरा दम, कहा- बीजेपी-शिवसेना को भेजकर जाउंगा घर

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने हाल में चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। 78 साल के पवार ने कहा, अभी तो मैं जवान हूं। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने इस दौरान अनोखे अंदाज में बीजेपी-शिवसेना पर निशाना साधा।

मुंबई. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने हाल में चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। 78 साल के पवार ने कहा, अभी तो मैं जवान हूं, शिवसेना बीजेपी को हराकर ही दम लूंगा। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने इस दौरान अनोखे अंदाज में बीजेपी-शिवसेना पर निशाना साधा।

शरद पवार ने बॉलीवुड का मशहूर सॉन्ग 'अभी तो मैं जवान हूं' गाकर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन पर निशाना साधा। शरद पवार का यह अंदाज सो मीडिया में सुर्खियों में है। शरद पवार के संबोधन के बाद एनसीपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आया।

Latest Videos

शरद पवार ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "मैं 78 साल का हूं, आप सोचते हो कि मैं बूढ़ा हूं? जब तक बीजेपी-शिवसेना को राज्य की सत्ता से बाहर नहीं कर देता तब तक मैं आराम से नहीं बैठूंगा, और इसके लिए अभी तो मैं जवान हूं इसलिए कोई चिंता करने का कारण नहीं है।" शरद पवार का यह अंदाज देख एनसीपी के कार्यकर्ता भी उत्साह से भर गए।

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है 24 को नतीजे आएंगे। बीते गुरुवार को शरद पवार की पार्टी  ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। एनसीपी अभी तक 97 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। एनसीपी ने पहली सूची में 77 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी गठबंधन के बाद कांटे की टक्कर नजर आ रही है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts