महाराष्ट्र में नया ट्विस्ट: बागी विधायक ने उद्धव ठाकरे से दिए सुलह के संकेत, एकनाथ शिंदे पर शिवसेना का एक्शन

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत 20 जून से शुरू हुई थी। एकनाथ शिंदे ने खुद को सच्चा शिवसैनिक बताया था। उन्होंने कहा था कि हम बाला साहेब ठाकरे के हिन्दुत्व की राजनीति को आगे लेकर जा रहे हैं।

मुंबई. महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक्शन में आ गए हैं। उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को पार्टी से निकाल दिया है। उद्धव ठाकरे ने लेटर जारी कर इस बात की जानकारी दी है। लेटर में उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि "पार्टी विरोधी गतिविधियों" में शामिल रहने के चलते उन्हें (एकनाथ शिंदे) को पार्टी से निकाला जा रहा है। बता दें कि शिवसेना के बगावत करने के बाद एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए सीएम बने हैं। वहीं, शिंदे गुट के बागी विधायक ने दावा किया है कि जल्द ही उद्धव टाकरे के साथ हमारी सुलह हो जाएगी। 

शिवसेना नेता के पद से हटाता हूं
उद्धव ठाकरे द्वारा जारी लेटर में कहा गया है कि एकनाथ शिंदे ने स्वेच्छा से पार्टी की सदस्यता छोड़ दी है, इसलिए शिवसेना पार्टी के अध्यक्ष के रूप में मुझे जो शक्तियां मिली हैं उनका प्रयोग करते हुए मैं आपको पार्टी संगठन में शिवसेना नेता के पद से हटाता हूं। 

Latest Videos

क्या कहा बागी विधायक ने
शिवसेना के बागी विधायक और एकनाथ शिंदे के कैंप में शामिल दीपक केसरकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे बड़े कद के नेता हैं और हम उनके खिलाफ नहीं बोलेंगे। हम उनसे सही समय पर बात करेंगे। सभी गलतफहमियों को सुलझा लिया जाएगा। 

खुद को शिवसैनिक मानते हैं एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत 20 जून से शुरू हुई थी। एकनाथ शिंदे ने खुद को सच्चा शिवसैनिक बताया था। उन्होंने कहा था कि हम बाला साहेब ठाकरे के हिन्दुत्व की राजनीति को आगे लेकर जा रहे हैं। बता दें कि सावंतवाड़ी से शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि हमने एख नया दल बना लिया है जिसका नाम शिवसेना- बालासाहेब ठाकरे है।

29 जून को उद्धव ठाकरे ने दिया था इस्तीफा
सुप्रीम कोर्ट द्वारा फ्लोर टेस्ट में शिवसेना को राहत नहीं देने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 29 जून को मुख्यमंत्री और एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके एक दिन बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ ली थी।

इसे भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे के मुंबई पहुंचने के 5 घंटे बाद कैसे बदल गई महाराष्ट्र की सियासत 

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh