महाराष्ट्र में नया ट्विस्ट: बागी विधायक ने उद्धव ठाकरे से दिए सुलह के संकेत, एकनाथ शिंदे पर शिवसेना का एक्शन

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत 20 जून से शुरू हुई थी। एकनाथ शिंदे ने खुद को सच्चा शिवसैनिक बताया था। उन्होंने कहा था कि हम बाला साहेब ठाकरे के हिन्दुत्व की राजनीति को आगे लेकर जा रहे हैं।

Pawan Tiwari | Published : Jul 2, 2022 3:35 AM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक्शन में आ गए हैं। उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को पार्टी से निकाल दिया है। उद्धव ठाकरे ने लेटर जारी कर इस बात की जानकारी दी है। लेटर में उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि "पार्टी विरोधी गतिविधियों" में शामिल रहने के चलते उन्हें (एकनाथ शिंदे) को पार्टी से निकाला जा रहा है। बता दें कि शिवसेना के बगावत करने के बाद एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए सीएम बने हैं। वहीं, शिंदे गुट के बागी विधायक ने दावा किया है कि जल्द ही उद्धव टाकरे के साथ हमारी सुलह हो जाएगी। 

शिवसेना नेता के पद से हटाता हूं
उद्धव ठाकरे द्वारा जारी लेटर में कहा गया है कि एकनाथ शिंदे ने स्वेच्छा से पार्टी की सदस्यता छोड़ दी है, इसलिए शिवसेना पार्टी के अध्यक्ष के रूप में मुझे जो शक्तियां मिली हैं उनका प्रयोग करते हुए मैं आपको पार्टी संगठन में शिवसेना नेता के पद से हटाता हूं। 

Latest Videos

क्या कहा बागी विधायक ने
शिवसेना के बागी विधायक और एकनाथ शिंदे के कैंप में शामिल दीपक केसरकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे बड़े कद के नेता हैं और हम उनके खिलाफ नहीं बोलेंगे। हम उनसे सही समय पर बात करेंगे। सभी गलतफहमियों को सुलझा लिया जाएगा। 

खुद को शिवसैनिक मानते हैं एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत 20 जून से शुरू हुई थी। एकनाथ शिंदे ने खुद को सच्चा शिवसैनिक बताया था। उन्होंने कहा था कि हम बाला साहेब ठाकरे के हिन्दुत्व की राजनीति को आगे लेकर जा रहे हैं। बता दें कि सावंतवाड़ी से शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि हमने एख नया दल बना लिया है जिसका नाम शिवसेना- बालासाहेब ठाकरे है।

29 जून को उद्धव ठाकरे ने दिया था इस्तीफा
सुप्रीम कोर्ट द्वारा फ्लोर टेस्ट में शिवसेना को राहत नहीं देने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 29 जून को मुख्यमंत्री और एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके एक दिन बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ ली थी।

इसे भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे के मुंबई पहुंचने के 5 घंटे बाद कैसे बदल गई महाराष्ट्र की सियासत 

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts