शिवसेना का घोषणा पत्र: 10 रुपये में भरपेट खाना, 1 रुपये में इलाज, किसानों को हर साल 10 हजार

Published : Oct 12, 2019, 01:51 PM ISTUpdated : Oct 12, 2019, 01:53 PM IST
शिवसेना का घोषणा पत्र: 10 रुपये में भरपेट खाना, 1 रुपये में इलाज, किसानों को हर साल 10 हजार

सार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने शनिवार को अपना घोषणा पत्र 'वचननामा' के रूप में जारी कर दिया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रचार रैलियों में दिए भाषणों में घोषित किया दस रुपये में थाली, एक रूपये में हेल्थ चेकअप, किसानों की कर्जमुक्ति होगी।

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने शनिवार को अपना घोषणा पत्र 'वचननामा' के रूप में जारी कर दिया है। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रचार रैलियों में दिए  भाषणों में घोषित किया दस रुपये में थाली, एक रूपये में हेल्थ चेकअप, किसानों को कर्जमुक्ति के साथ युवाओं, ज्येष्ठ नागरिक, विद्यार्थी और महिलाओं के लिए आश्वासनों की खैरात इस घोषणापत्र में की है।  

किसानों को हर साल 10 हजार- 

किसानों को प्रतिवर्ष दस हजार रूपये, देने, घरेलू बिजली बिल में ३० फीसदी तक कमी, ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए विशेष बसेस की सुविधा, खाद के भाव स्थिर रखना आदि महत्वपूर्ण घोषणाएं भी इसमें की गई  है।

राज्यभर में बनाएंगे 1000 कैंटिन- 

शनिवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे, उनके बेटे और वर्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार आदित्य ठाकरे, पार्टी की उपनेता प्रियंका चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। 

हर जिले में 10 रुपए में थाली कैंटिन। राज्यभर में बनाएंगे 1000 कैंटिन। 

किसानों को हर साल 10 हजार रुपए देंगे।

सरकारी अस्पतालों में होगा एक रुपए में इलाज। 

प्रधानमंत्री ग्रामसड़क योजना की तर्ज पर प्रधानमंत्री शहर सड़क योजना।

इस घोषणापत्र को जारी करते समय उद्धव ठाकरे के साथ आदित्य ठाकरे भी उपस्थित थे। इस समय उद्धव ने कहा की, यह घोषणापत्र हमने अत्यंत प्रमाणिकता के साथ तैयार किया है।

वचननामा के सभी आश्वासन होंगे पूरे-

उन्होंने कहा- इसमें दिया गया हर आश्वासन पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध है। आगामी चुनावों में महायुति को बड़ी तादाद में सफलता मिलेगी और सरकार आने के पहले दिन से इस वचननामा में दिए आश्वासनों पर अम्ल किया जाएगा।

 महाराष्ट्र में शिवसेना, भाजपा के साथ मिल कर चुनाव लड़ रही है, लेकिन घोषणापत्र को लेकर सहमति न बन पाने की वजह से शिवसेना ने अलग घोषणापत्र जारी करने का फैसला किया।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चेंबर में बुलाकर गंदे जोक्स सुनाती है लेडी बॉस, इतना ही नहीं...29 साल के लड़के का दर्द वायरल
एक ईमेल…और खाली हो गईं 5 अदालतें! बॉम्बे हाई कोर्ट से नागपुर तक बम अलर्ट-साजिश या शरारत?