शिवसेना ने RSS प्रमुख को लिखा पत्र, कहा- भाजपा को भस्मासुर बनने से रोकें

तिवारी ने अपने पत्र में कहा कि भाजपा संघ का ‘भस्मासुर’ बनता जा रहा है और संघ को दूषित कर रहा है। महाराष्ट्र अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने विधान परिषद में पिछले शुक्रवार को कहा था कि मुसलमान समुदाय को शिक्षा में पांच प्रतिशत आरक्षण देने के लिए कानून लाया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2020 2:08 PM IST

नागपुर. शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने शिक्षा में मुसलमान समुदाय को पांच प्रतिशत आरक्षण देने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले पर भाजपा के विरोध के संबंध में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (संघ)प्रमुख मोहन भागवत को सोमवार को पत्र लिख कर इसकी आलोचना की है।

पत्र में तिवारी ने कहा भाजपा संघ को दूषित कर रहा है

तिवारी ने अपने पत्र में कहा कि भाजपा संघ का ‘भस्मासुर’ बनता जा रहा है और संघ को दूषित कर रहा है। महाराष्ट्र अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने विधान परिषद में पिछले शुक्रवार को कहा था कि मुसलमान समुदाय को शिक्षा में पांच प्रतिशत आरक्षण देने के लिए कानून लाया जाएगा।

तिवारी की संघ से मांग भाजपा को भस्मासुर बनने से रोकिए

वहीं शिवसेना के मंत्री ने कहा कि इस प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। तिवारी ने लिखा,‘‘ भाजपा को भस्मासुर बनने से रोकने और बेलगाम होने से रोकने के लिए कदम उठाइए।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!