
पुणे, महाराष्ट्र. बीच सड़क पर लड़कियों के दो गुटों के बीच चल रही यह फाइटिंग किसी फिल्म के सीन का हिस्सा नहीं है। बल्कि यह एक-दूसरे को नीचा दिखाने की दबंगई है। यह दृश्य सोमवार दोपहर को शहर के डेक्कन इलाके में स्थित ब्रिज के पास देखा गया। जैसे ही दो गुटों का आमना-सामना हुआ, वे एक-दूसरे से भिड़ गए। लड़कियों ने एक-दूसरे को लात-घूंसों से पीटा। राहगीरों की हिम्मत नहीं हुई कि लड़कियों को एक-दूसरे से अलग करा सकें। इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस को भेज दिया। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी लड़कियों को खूब फटकार लगाई। बाद में उन्हें वहां से भगा दिया।
बताते हैं कि एक ग्रुप एसपी कॉलेज का था, जबकि दूसरा मराठवाड़ मित्र मंडल कॉलेज का। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था, यह पता नहीं चला पाया है। किसी ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
लड़कियों को लड़ते देखकर वहां से गुजर रहे लोग ठिठककर रुक गए। हालांकि कोई हिम्मत नहीं कर पा रहा था कि लड़ाई रुकवाई जा सके।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।