महाराष्ट्र के नागपुर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर गाड़ी रोके जाने से गुस्साए एक गुंडे ने ट्रैफिकपुलिस कर्मी पर कार चढ़ा दी। हालांकि ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार के बोनट पर लटक गया। इसके बाद आरोपी कार को काफी दूर तक दौड़ाकर ले गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नागपुर, महाराष्ट्र. दिल दहलाने वाला यह CCTV नागपुर के सकरदा चौक का है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर गाड़ी रोके जाने से गुस्साए एक गुंडे ने ट्रैफिकपुलिस कर्मी पर कार चढ़ा दी। गनीमत रही कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार के बोनट पर लटक गया। इसके बाद आरोपी कार को काफी दूर तक दौड़ाकर ले गया। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक गैंगस्टर का दोस्त बताया जाता है।
यह है पूरा मामला..
घटना 29 नवंबर की है। आरोपी की पहचान आकाश चव्हाण के रूप में हुई है। ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल अमोल चिदामवार ने बताया कि वे चेकिंग कर रहे थे। तभी वहां से काले शीशे चढ़ी कार आते दिखी। जब उन्होंने उसे हाथ देकर रोका, तो आरोपी ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। उन्हें कुचलने का प्रयास किया। इस बीच आरोपी ने दो स्कूटी वालों को भी टक्कर मारी। कांस्टेबल करीब 500 मीटर तक बोनट पर लटका रहा। आगे भीड़ अधिक होने पर आरोपी कार को भगा नहीं सका। उसे गाड़ी रोकनी पड़ी।