महाराष्ट्र के पुणे दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अदालत परिसर में अपनी पत्नी और सास को गोली मार दी। बीवी की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सास की हालत गंभीर बनी हुआ है। बता दें कि पति-पत्नी के बीच तलाक का केस चल रहा था।
पुणे (महाराष्ट्र). कोर्ट में लोग इंसाफ मांगने के लिए आते हं, लेकिन जब इंसाफ के मंदिर में ही जुर्म होने लगे तो सोचिए समाज का क्या होगा। कुछ ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है। जहां एक युवक ने अदालत परिसर में अपनी पत्नी और सास को गोली मार दी। बीवी की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सास की हालत गंभीर बनी हुआ है। बता दें कि पति-पत्नी के बीच तलाक का केस चल रहा था। उनके मामले की सुनवाई चल रही थी, इसी दौरान यह वारदात हो गई।
पत्नी को देखते ही सिर में दे मारी गोली
दरअसल, यह शॉकिंग घटना मगंलवार दोपहर पुणे के शिरुर इलाके से सामने आई है। जहां आरोपी दीपक ढवले (42) ने पारिवारिक विवाद के चलते अदालत में अपनी पत्नी मंजुश्री ढवले (36) के सिर में गोली मार कर हत्या कर डाली। पत्नी की हत्या करने के बाद सास पर भी हमला बोला दिया और गोली मार दी। हालांकि वह बच गईं, लेकिन उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पत्नी नहीं देना चाहता था तलाक, लेकिन बीवी नहीं रहना थी पास
बता दें कि इस घटना के पीछे की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पति-पत्नी ने कई महीने से तलाक का केस कोर्ट में दायर कर रखा था। पत्नी डाइवोर्स और गुजारा भत्ता देने की मांग को लेकर अदालत में केस लड़ रही थी। लेकिन आरोपी तलाक नहीं देना चाह रहा था। हालांकि इस केस की सुनवाई मंगलवार को होनी थी, दोनों जज के फैसला सुनने के लिए पहुंचे हुए थे। सुनवाई से पहले ही उसने बीवी को मौत के घाट उतार दिया।
हर सुनवाई के दौरान होता था विवाद
आरोपी टीपक दीपक इंडियन आर्मी में नौकरी कर चुका है, कुछ महीनों पहले ही वह रिटायर्ड हुआ है। आरोपी ने इस घटना को अपनी सर्विस रिवाल्वर से अंजाम दिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है। आरोपी ने भाई संग मिलकर यह जानलेवा कदम उठाया। बताया जा रहा है कि दंपत्ति में हर सुनवाई के दौरान कोर्ट में विवाद होता था। लेकिन इस बार यह होगा किसी ने सोचा नहीं था।