ड्रग्स माफियाओं की नई तिकड़म: पार्सल में रखी थीं धार्मिक किताबें और फोटोफ्रेम, जिनके अंदर भरा गया था ड्रग्स

Published : Nov 17, 2022, 10:06 AM ISTUpdated : Nov 17, 2022, 10:08 AM IST
ड्रग्स माफियाओं की नई तिकड़म: पार्सल में रखी थीं धार्मिक किताबें और फोटोफ्रेम, जिनके अंदर भरा गया था ड्रग्स

सार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(Narcotics Control Bureau) ने एक सप्ताह में यहां अलग-अलग अभियानों में एक करोड़ रुपये मूल्य का ड्रग्स जब्त किया है। ACB के एक अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए ड्रग्स में 19 किलोग्राम गांजा, 1.15 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड, 13,500 नाइट्राजेपम टैबलेट और 3,840 ट्रामाडोल टैबलेट शामिल हैं। 

मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(Narcotics Control Bureau) ने एक सप्ताह में यहां अलग-अलग अभियानों में एक करोड़ रुपये मूल्य का ड्रग्स जब्त किया है। इसमें से कुछ फोटो फ्रेम में छुपाकर रखा गया था। इन मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ACB के एक अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए ड्रग्स में 19 किलोग्राम गांजा, 1.15 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड, 13,500 नाइट्राजेपम टैबलेट और 3,840 ट्रामाडोल टैबलेट शामिल हैं। गिरफ्तारियों के बाद कुछ अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट की पहचान की गई है। 


NCB को एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट के बारे में इनपुट मिला था, जो कूरियर पार्सल मोड के माध्यम से कतर के दोहा में हाई ग्रेड बड (आमतौर पर हाइड्रोपोनिक वीड के रूप में जाना जाता है) की तस्करी करने की तैयारी कर रहा था। अधिकारी ने कहा कि पार्सल का विवरण (जो एक अंतरराष्ट्रीय शिपमेंट अपलोड होना था) इकट्ठा किया गया और इसे तुरंत निरीक्षण के लिए सोमवार को रोक दिया गया था। अधिकारी ने कहा कि पार्सल में धार्मिक ग्रंथों के साथ 10 फोटो फ्रेम थे। बारीकी से जांच करने पर फ्रेम के अंदर 1.15 किलोग्राम हाई क्वालिटी वाला हाइड्रोपोनिक वीड पाया गया।   NCB को Nitrazepam टैबलेट की अंतरराज्यीय तस्करी के बारे में भी भी जानकारी मिली थी।

अधिकारी ने कहा कि मंगलवार(15 नवंबर) को एनसीबी ने निगरानी की और सिंडिकेट के एक प्रमुख सहयोगी को टैबलेट और उसके रिसीवर वाले पार्सल के साथ पकड़ा, जो उन्हें मुंबई में वितरित करने वाला था। उन्होंने कहा कि मुंबई के रहने वाले गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी दूसरे राज्यों में भी कई तस्करों के संपर्क में थे।


NCB को मुंबई से अमेरिका के लिए एक कूरियर पार्सल के माध्यम से ट्रामाडोल गोलियों की अवैध तस्करी करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट योजना के बारे में भी पता चला। अधिकारी ने कहा कि इस सूचना के आधार पर एनसीबी के अधिकारी पिछले गुरुवार को यहां कूरियर कार्यालय गए। वहां एक पार्सल बॉक्स मिला, जिसमें ट्रामाडोल की गोलियां छिपाई गई थीं।

इसके अलावा NCB को एक अंतरराज्यीय गांजा तस्करी सिंडिकेट के बारे में भी जानकारी मिली थी, जो धुले से मुंबई तक एक खेप पहुंचाने की साजिश रच रहा था। अधिकारी ने कहा कि इससे "दो कैरियर्स और उनके बस रूट की पहचान हुई।

अधिकारी ने बताया कि पिछले शुक्रवार को जैसे ही दोनों व्यक्ति यहां एक बस से उतरे, एनसीबी के अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया और उनके पास से 19 किलोग्राम हाई क्वालिटी वाला गांजा बरामद किया। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ आंध्र प्रदेश-ओडिशा क्षेत्र से मंगाया गया था। अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी लोग मंझे हुए तस्कर हैं और पिछले पांच से सात सालों से अवैध ड्रग कारोबार में शामिल हैं। एनसीबी-मुंबई के इन बैक-टू-बैक ऑपरेशंस ने रणनीतिक रूप से सप्लाई चेन को तोड़ दिया है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय और अंतर-राज्य सिंडिकेट क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी को बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें
Shraddha Walkar Case: मर्डर से पहले फ्रेंड को किया था मैसेज-यार मुझे खबर मिली है, लेकिन क्या, ये नहीं बताया
सर्जरी के बाद पैर में इतना टाइट बांधा बैंडेज कि टिश्यू डैमेज हो गए, 18 वर्षीय टैलेंटेड फुटबॉलर की मौत

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी
Horrible Accident in Nasik: 800 फीट गहरी खाई में गिरी Innova, परिवार के 6 लोगों की मौत