
मुंबई. महाराष्ट्र के उल्लासनगर सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की चलती कार में हत्या कर दी। मर्डर करने के बाद प्रेमी लाश को ठिकाने लगाने जा ही रहा था कि पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लियाय। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। साथ ही बताया कि आखिर क्यों उसने प्रेमिका की हत्या कर दी।
लाश को लेकर इधर-उधर घूमता रहा कांस्टेबल
दरअसल, यह शॉकिंग वारदात उल्लासनगर इलाके की है, जहां 40 साल का आरोपी सचिन गोरखनाथ खाजेकर ने अपनी प्रेमिका आशा मोरे की 14 जून की शाम हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि आरोपी पुलिस कांस्टेबल है, जिसने चलती कार में गला घोंटकर इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी रात को लाश ठिकाने लगाने के लिए हिललाइन इलाके में पहुंचा था। वह काफी देर तक इधर-उधर घूमता रहा, इतने में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस वजह से प्रेमिका का घोंटा गला
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शादीशुदा है, लेकिन आशा से उसके कई सालों से शारीरिक संबंध थे। कुछ महीनों से वह शादी करने की बार-बार जिद कर रही थी। आरोपी ने बताया कि वह रोजाना पैसे की डिमांड करती थी। साथ ही परिवार को छोड़कर अपने साथ रहने के लिए कह रही थी। इससे कांस्टेबल नाराज हो गया और उसे मारने का फैसला किया। जिसके बाद महिला को घूमने के लिए बुलाया और चलती कार में गला घोंटकर मार डाला।
पुलिस को ऐसे चला पता और लाश के साथ पकड़ा
वहीं मामले की जांच कर रहे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रंजित डेरे ने बताया कि इसी बीच विट्ठालवाड़ी पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक प्रियंका सादलकार को मुखबिर से सूचना मिली कि कार (MH 05 AS 6368) एक शख्स युवती का शव लेकर इधर-उधर घूम रहा है और वह पुलिसकर्मी है। पुलिस ने मामले को गंभरीता से लेते हुए एक्शन लिया और दबिश देने टीम जा पहुंची। जहां से आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपी के साथी कल्पेश मधुकर को भी गिरफ्तार किया है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।