महाराष्ट्र में पुलिसवाले ने गर्लफ्रेंड की चलती कार में की हत्या, लाश लेकर घूमता रहा-सब फिल्मी स्टाइल में किया

महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाला क्राइम सामने आया है। जहां एक पुलिसकर्मी ने अपनी प्रेमिका की चलती कार में दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी। लाश को ठिकाने लगाने जा ही रहा था कि लास्ट मूवमेंट में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मुंबई. महाराष्ट्र के उल्लासनगर सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की चलती कार में हत्या कर दी। मर्डर करने के बाद प्रेमी लाश को ठिकाने लगाने जा ही रहा था कि पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लियाय। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। साथ ही बताया कि आखिर क्यों उसने प्रेमिका की हत्या कर दी।

लाश को लेकर इधर-उधर घूमता रहा कांस्टेबल
दरअसल, यह शॉकिंग वारदात उल्लासनगर इलाके की है, जहां  40 साल का आरोपी सचिन गोरखनाथ खाजेकर ने अपनी प्रेमिका आशा मोरे की 14 जून की शाम हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि आरोपी पुलिस कांस्टेबल है, जिसने चलती कार में गला घोंटकर इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी रात को लाश ठिकाने लगाने के लिए हिललाइन इलाके में पहुंचा था। वह काफी देर तक इधर-उधर घूमता रहा, इतने में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Latest Videos

इस वजह से प्रेमिका का घोंटा गला
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शादीशुदा है, लेकिन आशा से उसके कई सालों से शारीरिक संबंध थे। कुछ महीनों से वह शादी करने की बार-बार जिद कर रही थी। आरोपी ने बताया कि वह रोजाना पैसे की डिमांड करती थी। साथ ही परिवार को छोड़कर अपने साथ रहने के लिए कह रही थी। इससे कांस्टेबल नाराज हो गया और उसे मारने का फैसला किया। जिसके बाद महिला को घूमने के लिए बुलाया और चलती कार में गला घोंटकर मार डाला।

पुलिस को ऐसे चला पता और लाश के साथ पकड़ा
वहीं मामले की जांच कर रहे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रंजित डेरे ने बताया कि  इसी बीच विट्ठालवाड़ी पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक प्रियंका सादलकार को मुखबिर से सूचना मिली कि कार (MH 05 AS 6368) एक शख्स युवती का शव लेकर इधर-उधर घूम रहा है और वह पुलिसकर्मी है। पुलिस ने मामले को गंभरीता से लेते हुए एक्शन लिया और दबिश देने टीम जा पहुंची। जहां से आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपी के साथी कल्पेश मधुकर को भी गिरफ्तार किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts