शिवसेना का चुनाव चिन्ह किसका: सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की बेंच करेगी फैसला, उद्धव-एकनाथ की याचिका पर भी सुनवाई

पूर्व CJI एनवी रमना की अध्यक्षता में इस मामले की सुनवाई हुई थी। रिटायरमेंट से पहले उन्होंने इस केस को 5 जजों की बेंच को ट्रांसफर कर दिया था। चुनाव आयोग को शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर फैसला लेने से रोक लगाई थी। 

नई दिल्ली/मुंबई. शिवसेना का चुनाव चिन्ह धुनष और बाण किसका होगा इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सोमवार को अहम सुनवाई होनी थी लेकिन किसी कारण से सुनवाी नहीं हो सकी। मामले की सुनवाई 5 जजों की बेंच में होनी थी। पहले 25 अगस्त को इस मामले में पैरवी होनी थी लेकिन कोर्ट में केस लिस्टिंग नहीं होने के कारण अब सोमवार का दिन तय किया गया था। बता दें कि उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे की याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी।  

पूर्व जस्टिस ने 5 बेंच में भेजा था केस 
बता कें इस मामले की सुनवाई पूर्व CJI एनवी रमना की अध्यक्षता में हो रही थी। रिटायरमेंट से पहले उन्होंने इस केस को 5 जजों की बेंच को ट्रांसफर कर दिया था इसके साथ ही चुनाव आयोग को शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर कोई भी फैसला नहीं लेने को कहा गया था। बताया जा रहा है कि 5 जजों की सुनवाई 8 सवालों के आधार पर की जाएगी। इसके बाद तय किया जाएगा कि शिवसेना पर किसका अधिकार है। 

Latest Videos

क्या है मामला
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपनी पिछली सुनवाई में कहा था कि संविधान पीठ तय करेगी कि क्या स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव लंबित हो तो वो अयोग्यता पर सुनवाई कर सकते हैं क्या फिर नहीं। सीजेआई ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि किसी पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र और उसमें चुनाव आयोग की क्या भूमिका होनी चाहिए यह फैसला भी कोर्ट की संविधान पीठ तय करेगी। दरअसल, विधायकों की अयोग्यता को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करनी है। सीएम एकनाथ शिंदे समेत गुट के 16 विधायकों ने स्पीकर के फैसले के खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई थी। इसके बाद एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से शिवसेना पार्टी पर भी अधिकार का दावा किया गया था।

शिंदे ने की थी बगावत
बता दें कि एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन हो गया था। उद्धव ठाकरे को पद से इस्तीफा देना पड़ा था और बीजेपी के समर्थन से एकनाथ शिंदे राज्य के नए मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद शिवसेना ने लोकसभा में भी अपने गुट के सांसद को मान्यता दिलवाई थी।

इसे भी पढ़ें-  शिवसेना किसकी होगी? SC ने केस 5 जजों की संविधान पीठ को सौंपा, EC को चुनाव चिन्ह पर फैसला लेने से रोका

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता