कैंसर से इस राज्य में सिर्फ एक साल में हो गईं 5 हजार से ज्यादा मौत, इलाज के लिए नहीं मिल रहे पर्याप्त डॉक्टर

महाराष्ट में  'राष्ट्रीय रोग सूचना एवं अनुसंधान केंद्र ने बताया है कि 2019 में 11,306 लोग कैंसर से पीड़ित थे, उनमें से 5,727 लोगों की मौत हो गई।' 

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2020 2:41 PM IST

मुंबई, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि राज्य में बीते साल कैंसर से लगभग 5,727 लोगों की मौत हुई। राज्य विधान परिषद में भाजपा पार्षद निरजंन दावखरे द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि राज्य की आबादी की तुलना में कैंसर रोगियों का इलाज करने वाले विशेषज्ञों की संख्या पर्याप्त नहीं हैं।

एक साल में  5,727 लोगों की मौत हो गई
टोपे ने लिखित जवाब में कहा, 'राष्ट्रीय रोग सूचना एवं अनुसंधान केंद्र ने बताया है कि 2019 में 11,306 लोग कैंसर से पीड़ित थे, उनमें से 5,727 लोगों की मौत हो गई।' उन्होंने कहा कि राज्य के 36 में से 11 जिलों में सिविल अस्पतालों में कैंसर के इलाज के लिये पहले ही कीमोथैरेपी की जा रही है।"

कैंसर के डॉक्टर की संख्या पर्याप्त नहीं
उन्होंने कहा कि अन्य जिलों के निजी अस्पतालों में राज्य सरकार की महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत इलाज किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि राज्य की आबादी की तुलना में कैंसर रोगियों का इलाज करने वाले विशेषज्ञों की संख्या पर्याप्त नहीं हैं।

मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में हुआ सर्वे
तोपे ने कहा कि 16 जिला सिविल अस्पतालों के डॉक्टरों और अन्य कर्मचारी मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल से कैंसर के इलाज के लिये प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों और नर्सों का ऐसा ही प्रशिक्षण 2020-21 में पूरा हो जाएगा। (ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!