BJP नेता ने CM योगी से की मांग, UP के स्कूलों में पढ़ाएं मराठी, महाराष्ट्र में मिलेगी अच्छी नौकरी

महाराष्ट्र के बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह (Kripashankar Singh) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि यूपी के स्कूलों में छात्रों को मराठी पढ़ाई जाए। उन्होंने कहा है कि इससे यूपी के छात्रों को महाराष्ट्र में काम मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

मुंबई। देश में इन दोनों भाषा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है। करीब एक महीने पहले तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी ने कहा था कि हिंदी भाषी लोग पानी पूरी बेचते हैं। अब द्रमुक नेता टीकेएस एलनगोवन ने कहा है कि हिंदी पढ़ने वाले लोग 'शूद्र' बन जाएंगे। इस बीच महाराष्ट्र के एक बीजेपी नेता ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि यूपी के स्कूलों में छात्रों को मराठी पढ़ाई जाए। 

भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह (Kripashankar Singh) ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यूपी के स्कूलों में मराठी को वैकल्पिक भाषा के रूप में पढ़ाने की मांग की है। कृपाशंकर ने कहा है कि मराठी भाषा पढ़ने से यूपी के छात्रों को महाराष्ट्र में काम मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। अगर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में मराठी को वैकल्पिक भाषा बना दिया जाता है तो इससे छात्रों को महाराष्ट्र में बेहतर रोजगार मिल सकता है। मैं आपसे उत्तर प्रदेश के स्कूलों में मराठी को वैकल्पिक भाषा के रूप में शामिल करने का अनुरोध करता हूं।

Latest Videos

मराठी भाषा नहीं पता होने के चलते होती है परेशानी
कृपाशंकर ने कहा कि मैं पिछले 50 साल से महाराष्ट्र में रह रहा हूं। अपने कार्यकाल के दौरान मैंने देखा कि जब यूपी से छात्र महाराष्ट्र आते हैं तो उन्हें मराठी भाषा नहीं पता होने के चलते कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, राज्य सरकार या निगमों में कई ऐसी रिक्तियां हैं, जिन्हें मराठी भाषा की जानकारी की जरूरत होती है। उत्तरप्रदेश के बहुत से छात्र उच्च माध्यमिक की पढ़ाई पूरी कर काम की तलाश में महाराष्ट्र आते हैं। इसके चलते मैं उन्हें स्कूल में मराठी भाषा पढ़ाने का अनुरोध कर रहा हूं। 

यह भी पढ़ें- Prophet Remark Row: सूरत के सड़क पर लगे नूपुर शर्मा के पोस्टर, फोटो पर मिले जूते और क्रॉस के निशान

बता दें कि कृपाशंकर 2004 में कांग्रेस की सरकार में मंत्री रह चुके हैं। महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई नगर निगम और अन्य नगर निकायों के चुनाव अगले कुछ महीनों में होने हैं। इन चुनावों में उत्तर प्रदेश और बिहार से गए लोगों के वोट बहुत मायने रखते हैं। इसके चलते सभी दल इन्हें अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़ें-  Proud Moment: सिर्फ 105 घंटे में 75 किमी सड़क बना इंडिया ने दर्ज कराया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts