ठाणे में रंगदारी का मामला आया सामनेः कोचिंग संचालक को कर रहे थे परेशान, AEC ने रंगे हाथों दो को किया अरेस्ट

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एंटी एक्सटॉर्शन सेल द्वारा 2 आरोपियों को रंगे हाथों रंगदारी लेते हुए अरेस्ट किया गया है। रिश्वत लेने की शिकायत कोचिंग संचालक द्वारा की गई थी। उनके कंपलेन पर कार्यवाही की गई थी। मामला मंगलवार 15 नवंबर का है।

ठाणे (thane). मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक कोचिंग इस्टीट्यूट का है। यहां संचालक की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए एईसी की टीम ने रंगदारी के केस में दो लोगों को अरेस्ट किया है। एंटी एक्सटॉर्शन टीम ने मंगलवार 15 नवंबर को कार्रवाही की। आज यानि बुधवार के दिन दोनो को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। मामला भिवंडी क्षेत्र का है।

टंकी निर्माण करा रहा था संचालक, मागने लगे रिश्वत
मामले की जांच में जुटे एंटी एक्सटॉर्शन सेल के सीनियर इंस्पेक्टर मालोजी शिंदे ने बताया कि एक कोचिंग संचालक भिवंडी स्थित अपने इंस्टीट्यूट बिल्डिंग के ऊपरी माले में पानी की टंकी का निर्माण करवा रहा था। जिसको देखकर दो लोग पहुंचे और पहले तो कंसट्रक्शन करने से रोका। उसके बाद फिर निर्माण करने की परमिशन देने के नाम पर पीड़ित से 2 लाख रुपए के रिश्वत की मांग करने लगे। पीड़ित पहले तो किसी तरह मामला सुलझाने की सोचता रहा पर मामला शांत नहीं होने पर वे लोग 1 लाख रुपए पर बात बनी। जिसको वे आरोपी प्रोटेक्शन मनी के रूप में लेने को मंजूर हुए। इसके बाद जब वे पैसो का लेन देन कर  रहे थे उनको एईसी की टीम ने रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया।

Latest Videos

पीड़ित ने पहले  कर दी थी शिकायत
अधिकारी ने जानकारी दी कि पीड़ित कोचिंग संचालक ने रंगदारी मांगने के मामले मे पहले से ही ठाणे शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी थी। पीड़ित की शिकायत पर टीम ने एक जाल बिछाया और एक प्लेस निश्चित कर रुपयों के लेन देन को राजी हुए पर जैसे ही आरोपी वहां पहुंचे उनको वहां पहले से ही मौजूद एईसी की टीम ने अरेस्ट कर लिया गया। उन्होने बताया कि आरोपियों के ऊपर आईपीसी की अलग अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि इसी तरह के और केस की जानकारी सामने आ सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi