रुपए नहीं दिए तो छीनते हुए दे दिया बिल्डिंग से धक्का, फूटा सर फर्श पर फैला खून ही खून, दहलाने वाला था मंजर

Published : Oct 31, 2022, 07:38 PM IST
रुपए नहीं दिए तो छीनते हुए दे दिया बिल्डिंग से धक्का, फूटा सर फर्श पर फैला खून ही खून, दहलाने वाला था मंजर

सार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके में एक दिल दहलाने वाला केस सामने आया है। जहां मृतक का शव  देख सकते में आए लोग। पूरी बॉडी के साथ फर्श खून से रच गया था। 12 हजार रूपए के लिए आरोपियों ने दे दी खौफनाक मौत। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

ठाणे ( thane). महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके में एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 26 वर्षीय व्यक्ति को पांच मंजिला इमारत से इतनी बेरहमी से धक्का दिया गया कि उसकी बॉडी पूरी खून से सन गई जबकि पूरे फर्श पर ब्लड ही ब्लड फैला था। जिसने भी नजारा देखा एक बार को तो उसकी धड़कने ही रुक गई। जानकारी में पता चला कि महज 12 हजार रुपये लूटने वाले तीन लोगों घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। वहीं बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

सब्जी के खाली बक्से समेट रहा था, आ गए बदमाश
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार की सुबह सब्जी मंडी में सभी सब्जियों को बेचने के बाद उनके खाली पड़े बक्सों को इकट्ठा कर रहा था तभी वहां अचानक से वहां तीन बदमाश उसकी दिनभर की कमाई लूटने के लिए पहुंच गए। पुलिस ने बताया की पीड़ित सुजीत राजाराम गुप्ता के पास जितने भी रुपए वह छीनने लगे । जिनसे बचकर वह बिल्डिंग की तरफ भागने लगा। मगर आरोपियों ने वहां भी पीछा करना नहीं छोड़ा।

पैसे छीने और बिल्डिंग से दे दिया धक्का
पुलिस ने बताया कि सब्जी विक्रेता गुप्ता अपनी जान व कमाई को बचाने के चक्कर में मंडी के पास की खाली बिल्डिंग के 5वें माले की छत पर पहुंच गया, जहां उसका पीछा कर रहे तीनों आरोपी भी पहुंच गए वहां मृतक की बदमाशों से झड़प भी हुई। जिसमें आरोपियों ने पीड़ित से 12 हजार रुपए छीनने के बाद वहां से धक्का दे दिया। 5 वें माले से गिरने के कारण मृतक का सर फट गया साथ ही पूरी बॉडी खून से तर हो गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह मौके पर पहुंची जहां खून से लथपथ गुप्ता की बॉडी मिली। पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल पुहंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब उसका वहीं पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। 

पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमशों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर  दी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े- बेसबॉल का ऐसा उपयोग की जिसने देखा कलेजा मुंह को आ गया, इतने वार किए की कद्दू की तरह फट गया सिर

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक पल की बहस और चली गई जान-आलोक सिंह मर्डर केस, मुंबई पुलिस ने कातिल को दबोचा-Video
Mumbai Mayor: मुंबई का अगला मेयर कौन, सबसे आगे ये 5 महिला दावेदार