ठाणे का शॉकिंग मामलाः नशीले पदार्थ की तस्करी करते पकड़ाए रेलवे कर्मचारी, एटीएस की टीम ने की कार्यवाही

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जनता के पहरेदारों द्वारा ही क्राइम को अंजाम दिया है। एंटी नारकोटिक्स की टीम ने दो रेलवे पुलिस कर्मियों से ड्रग्स बरामद किया है। टीम अरेस्ट कर पूछताछ की शुरू।

ठाणे (thane). महाराष्ट्र  के ठाणे जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रेलवे पुलिस कर्मचारियों को ड्रग्स तस्करी (drug smuggling) के केस में अरेस्ट किया गया है। वारदात की जानकारी केस पर काम कर रही एंटी नारकोटिक्स सेल (NCB) के एक अधिकारी ने जानकारी दी। टीम ने  मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले की जांच ठाणे पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल कर रही है।

रेलवे पुलिसकर्मी कर रहे थे ड्रग्स की तस्करी
वारदात की जानकारी देते हुए ठाणे पुलिस थाने की एंटी नारकोटिक्स टीम ने बताया कि इंफॉर्मर से सूचना मिली की दो पुलिसकर्मी कथित तौर पर नशीले पदार्थ की अवैध रूप से तस्करी करने के लिए शहर के अंदर आ रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनो आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए टीम का गठन कर प्लानिंग की और ट्रैप बिछाया। जैसे ही दोनो आरोपी अपनी कार से शहर के अंदर घुसे NCB की टीम ने उनको अपनी हिरासत में लेकर उनकी तलाशी शुरू कर दी। तलाशी के दौरान पुलिस कर्मियों के पास से 900 ग्राम की मात्रा में चरस बरामद किया गया। उसको तुरंत कब्जे में लिया गया।

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि दोनो आरोपी कल्याण रेलवे पुलिस में कॉन्सटेबल के पद पर पोस्टेड है। उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उनके पास से ड्रग्स आया कहां से और उनके गिरोह में और कौन कौन लोग शामिल है। फिलहाल दोनो आरोपियों के बारे में कोई भी व्यक्तिगत जानकारी  नहीं दी है।

जानकारी हो कि  महाराष्ट्र की मायानगरी में ड्रग्स केस में कई सेलिब्रिटियों का नाम शामिल है। कुछ दिनों पहले दिग्गज एक्टर के बेटे का नाम भी इसमें सामने आया था जिसके चलते उसे कई दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। इसके साथ ही एक एक्टर के सुसाइड का मामले में भी ड्रग्स का एंगल सामने आया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
फजीहत! BJP की रैली में चोरी हो गया मिथुन दा का पर्स #Shorts #mithunchakraborty
भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव, Khatu Shyam Mandir के पास दिखा उत्सव का माहौल
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts