ठाणे में चोरों ने चोरी के लिए लगाया अनोखा जुगाड़, पर वारदात के बीच पहुंच गया मालिक, फिर हुआ चोर का हुआ ये हाल

महाराष्ट्र के ठाणे शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां चोरों ने ज्वेलरी शॉप पर चोरी करने की कोशिश करने के चलते एक आरोपी को अरेस्ट किया वहीं उसके दो साथी फरार हो गए। चोरों के चोरी करने के जुगाड़ ने पुलिस को कर दिया शॉक।

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2023 11:18 AM IST / Updated: Jan 10 2023, 04:50 PM IST

ठाणे (thane). महाराष्ट्र के ठाणे शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां के एक ज्वेलरी शॉप में तीन लोगों ने चोरी करने की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। पर दुकान मालिक के सही समय पर पहुंचने के कारण उनका प्लान फेल हो गया। हालांकि 2 बदमाश वहां से  फरार हो गए, जबकि एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने जांच के दौरान चोरों के चोरी करने की प्लानिंग देख हैरान रह गए। यहां आरोपियों ने दुकान में घुसने के लिए बगल की दुकान से दीवार में छेंद बना लिया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर पूछताछ कर उनके साथियों के बारे में पता करने में लगी है। मामले की जांच जिले के कोपरी इलाके थाना पुलिस कर रही है।

चोरी करने के लिए बगल में खोली शॉप, मौका देखकर किया ये
कोपरी इलाके में स्थित ज्वेलरी शॉप में चोरों ने चोरी करने के लिए तगड़ी प्लानिंग की। बदमाशों ने बगल की कारपेंटर की दुकान में काम करना शुरू किया। दुकान के बारे में पूरी जानकारी निकाली। इसके बाद सोमवार को वीकली ऑफ के चलते दुकान में ताला लगा हुआ था। इसी मौके के इंतजार में बैठे बदमाशों ने अपनी दुकान से लगी ज्वेलरी की दुकान की दीवार में छेंद कर अंदर गहने चुराने घुसे।

Latest Videos

हाथ साफ कर पाते उससे पहले पहुंचा मालिक
चोरी करने घुसे तीन लोगों को लगा कि उनकी लॉटरी लग गई है। पर उनकी किस्मत इतनी खराब होगी सोचा भी नहीं होगा। दरअसल सोमवार की दोपहर दुकान का मालिक किसी काम से अपनी दुकान पास पहुंचा तो वहां की लाइट जलते देखी। इसके चलते उसे शक हुआ तो उसने वह दुकान  का शटर खोल अंदर गया तो वहां का नजारा देख हैरान रह गया। 3 लोग वहां चोरी की वारदात में लगे। मालिक को आया देख 2 आरोपी तो वहां से भाग गए लेकिन दुकान मालिक ने एक आरोपी को 4 लाख की ज्वेलरी के साथ पकड़ लिया इसके साथ ही पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।

मामले की जांच कर रहे कोपरी थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्वेलरी शॉप से एक चोर को 4 लाख से अधिक की ज्वेलरी के साथ अरेस्ट किया गया। इसके साथ ही आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ृे- चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, राधा कृष्ण मंदिर से लाखों की मूर्तियां चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ