10 लाख का लोन नहीं दिया तो बम से उड़ा दूंगा...SBI चेयरमैन को आया धमकी भरा कॉल

मुंबई में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा को अपहरण कर हत्या करने की धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने बैंक में फोन कर धमकी दी है। फोन करने वाले ने पाकिस्तान से बात करने का दावा किया और कर्ज की मांग की।

Ujjwal Singh | Published : Oct 15, 2022 6:00 AM IST / Updated: Oct 15 2022, 02:55 PM IST

मुंबई(Maharashtra). मुंबई में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा को अपहरण कर हत्या करने की धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने बैंक में फोन कर धमकी दी है। फोन करने वाले ने पाकिस्तान से बात करने का दावा किया और कर्ज की मांग की। उसने कहा कि अगर कर्ज मंजूर नहीं हुआ तो वह बैंक के चेयरमैन का अपहरण और हत्या कर देगा साथ ही बैंक को बम से उड़ा देगा। मुंबई पुलिस ने 13 अक्तूबर को भारतीय स्टेट बैंक के मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि SBI के नरीमन पॉइंट ऑफिस की लैंड लाइन पर 13 अक्टूबर को करीब 11 बजे किसी अज्ञात शख्स ने कॉल किया और चेयरमैन को धमकियां दी। धमकी मिलने के बाद बैंक ने पुलिस को इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद से मुंबई पुलिस एक्टिव हो गई। स्टेट बैंक की शिकायत के आधार पर मरीन ड्राइव पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 506(2) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

Latest Videos

पश्चिम बंगाल से आया था फोन 
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बैंक के सहायक सुरक्षा प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा गुरुवार को दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि फोन करने वाले ने अपना परिचय मोहम्मद जिया उल अली बताया और कहा कि बैंक द्वारा उसे 10 लाख रुपये का लोन मंजूर करना होगा। ऐसे न होने पर उसने चेयरमैन का अपहरण कर जान से मारने की धमकी और बैंक ऑफिस को बम से उड़ाने की बात कही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि यह फोन पश्चिम बंगाल से किया गया था। मुंबई पुलिस की एक टीम आरोपी का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए पश्चिम बंगाल रवाना भी हो गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बच्चों के बीच जाकर जब टीचर बन गए CM Yogi Adityanath, दिए सवालों के जवाब
जमानतः 7 शर्तों में बंधकर जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
घाटी में चुनाव लड़ने वाली ये खूबसूरत लड़की कौन? कहा- फाइट में नहीं है BJP
महिला SDM पर टूट पड़ी घूंघट वाली आंटी, कुछ ना कर सकी पुलिस-VIDEO VIRAL
2029 में कौन बनेगा देश का प्रधानमंत्री? योगी-राहुल में किसका राजयोग है प्रबल