महाराष्ट्र में 1 करोड़ के पुराने नोट के साथ तीन गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनसे चलन से बाहर हो चुके 1.23 करोड़ रुपये के नोट बरामद किए गए है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2020 3:58 PM IST

ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनसे चलन से बाहर हो चुके 1.23 करोड़ रुपये के नोट बरामद किए गए है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पहले मामले में एक करोड़ के थे पुराने नोट 

पुलिस उपायुक्त (जोन-2 भिवंडी) ने बताया कि सोमवार को दो लोगों को भिवंडी में साईबाबा ओक्ट्रोई चौकी के निकट एक थैले के साथ संदिग्ध अवस्था में घूमता पाया गया। तलाशी के दौरान पता चलता कि थैले में चलन से बाहर हो चुके 500 और एक हजार रुपये के नोट थे, जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये थी।  इस मामले में जलगांव निवासी गोपाल वरुले (42) और कल्याण के रहने वाले अरुण (54) को गिरफ्तार किया गया।

दूसरे मामले में एक शिक्षक के पास से 23 लाख बरामद

वहीं एक अन्य मामले में निरीक्षक रणवीर ब्यास ने बताया कि मुंबई में कोरम मॉल के निकट साकी नाका में ट्यूशन देने वाले शिक्षक फिरोज अंसारी (45) पर पुलिस को शक हुआ और उससे एक हजार रुपये के 2300 नोट बरामद किये गए, जिनकी कीमत 23 लाख रुपये है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)

Share this article
click me!