
जालना, महाराष्ट्र. अपने खेत में खड़ी गेहूं की फसल को पानी देने गए तीन भाइयों को नहीं मालूम था कि मौत उन्हें खींचकर ले जा रही है। जैसे ही एक भाई ने पानी का पंप चालू किया, उसमें करंट आने से वो झटका खाकर सीधे कुएं में जा गिरा। यह देखकर पास खड़े दो अन्य भाइयों ने बिना कुछ सोचे-समझे उसे बचाने कुएं में छलांग मार दी। लेकिन तीनों फिर जिंदा नहीं निकले। जब काफी देर तक वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों को फिक्र हुई। लोग उन्हें बुलाने खेत पर पहुंचे, तब हादसे का पता चला। हादसा जालना जिले के पालसाखेड़ पिंपल गांव में हुआ। मरने वालों में दो भाई जुड़वां थे। एक की शादी 3 महीने पहले ही हुई थी।
गुरुवार को निकाले गए शव...
मरने वाले भाइयों के नाम ज्ञानेश्वर, रामेश्वर और सुनील थे। ज्ञानेश्वर और रामेश्वर जुड़वां थे। इनमें ज्ञानेश्वर की शादी तीन महीने पहले हुई थी। तीनों भाई बुधवार रात करीब 8 बजे खेत के लिए निकले थे।
करंट के चलते देरी से निकाली जा सकीं लाशें..
तीनों भाइयों के घर नहीं लौटने पर परिजन गांववालों को लेकर खेत पहुंचे थे। इसके बाद बिजली का कनेक्शन काटा गया। फिर तीनों की लाशें निकाली जा सकीं। सुबह तक यह काम चलता रहा।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।