करंट के बाद कुएं में गिरे भाई को बचाने 2 और भाई कूद पड़े, लेकिन निकली तीनों की लाशें

महाराष्ट्र के जालना जिले के पालसाखेड़ पिंपल गांव में खेत में गेहूं की फसल को पानी देने गए तीन भाइयों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। हादसे में एक युवक करंट लगने पर कुएं में गिरा था। उसे बचाने दो अन्य भाई भी कुएं में कूद गए। लेकिन फिर तीनों जिंदा बाहर नहीं निकल सके।

जालना, महाराष्ट्र. अपने खेत में खड़ी गेहूं की फसल को पानी देने गए तीन भाइयों को नहीं मालूम था कि मौत उन्हें खींचकर ले जा रही है। जैसे ही एक भाई ने पानी का पंप चालू किया, उसमें करंट आने से वो झटका खाकर सीधे कुएं में जा गिरा। यह देखकर पास खड़े दो अन्य भाइयों ने बिना कुछ सोचे-समझे उसे बचाने कुएं में छलांग मार दी। लेकिन तीनों फिर जिंदा नहीं निकले। जब काफी देर तक वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों को फिक्र हुई। लोग उन्हें बुलाने खेत पर पहुंचे, तब हादसे का पता चला। हादसा जालना जिले के पालसाखेड़ पिंपल गांव में हुआ। मरने वालों में दो भाई जुड़वां थे। एक की शादी 3 महीने पहले ही हुई थी। 

गुरुवार को निकाले गए शव...
मरने वाले भाइयों के नाम ज्ञानेश्वर, रामेश्वर और सुनील थे। ज्ञानेश्वर और रामेश्वर जुड़वां थे। इनमें ज्ञानेश्वर की शादी तीन महीने पहले हुई थी। तीनों भाई बुधवार रात करीब 8 बजे खेत के लिए निकले थे। 

Latest Videos

करंट के चलते देरी से निकाली जा सकीं लाशें..
तीनों भाइयों के घर नहीं लौटने पर परिजन गांववालों को लेकर खेत पहुंचे थे। इसके बाद बिजली का कनेक्शन काटा गया। फिर तीनों की लाशें निकाली जा सकीं। सुबह तक यह काम चलता रहा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां