इंडिया ब्रेनी ब्यूटी सीजन 3 : पहली बार किसी ब्यूटी पेजेंट के प्लेटफॉर्म पर ट्रांसजेंडर्स ने किया रैम्प वॉक

आमतौर पर ब्यूटी पेजेंट्स में मेल या फीमेल मॉडल्स को एंट्री मिलती है, लेकिन मुंबई में हुए इंडिया ब्रेनी ब्यूटी सीजन-3 (India Brainy Beauty Season 3 ) में ट्रांसजेंडर्स को भी ये मंच मुहैया कराया गया। यहां ट्रांसजेंडर्स ने रैम्प पर वॉक किया। उन्होंने इस आयोजन में मौका देने के लिए आयोजकों को धन्यवाद भी दिया। 

मुंबई। इंडिया ब्रेनी ब्यूटी (india brainy beauty season 3) सीजन - 3 का फिनाले मुंबई में हुआ। ब्रेनी ब्यूटी सीजन के इस फिनाले की खासियत ये रही कि इसमें ट्रांसजेंडर्स भी रैंप वाॅक करते नजर आए। ट्रांसजेंडर्स ने इस पहल का स्वागत किया है। इस मौके पर ट्रांसजेंडर्स को सम्मानित भी किया गया।  

मुंबई की मेयर और ऐक्ट्रेस दीपशिखा समेत कई सेलेब्रिटी रहीं मौजूद 

Latest Videos


मुंबई के सेंट रेजिस होटल एक भव्य समरोह में इसका आयोजन किया गया। इंटरनेशनल सेलेब एंकर सिमरन आहूजा ने इस ब्यूटी पेजेंट की मेजबानी की। इसके फिनाले में मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर, एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल, कॉमेडियन नवीन प्रभाकर, बिग बॉस फेम अर्शी खान जैसे तमाम सेलेब्रिटीज ने गेस्ट के तौर पर हिस्सा लिया। आशा अग्रवाल, मिक्की मेहता, बबीता ओभानडॉ स्नेहल थमके, एकता जैन, उमेश फेरवानी और तोनिशा पवार इस शो के तोनिशा पवार आदि ने शो में उपस्थित रहे। इंडिया ब्रेनी ब्यूटी 3 में मिस की कैटेगरी में प्रिया चव्हाण विनर रहीं। उनके बाद रिद्धि त्रिवेदी दूसरे नंबर और धनश्री पारुलकर सेकेंड रनरअप रहीं, वहीं मिसेज कैटगरी में अंजली झवेरी संघवी विनर रहीं। रिद्धि सागर फर्स्ट रनरअप और गुरविंदर कौर सेकेंड रनरअप रहीं। 

ट्रांजेसडर बोले- बेमिसाल है यह प्लेटफॉर्म
इंडिया ब्रेनी ब्यूटी सीजन का आयोजन अर्चना जैन ने किया। उन्होंने इस तीसरे सीजन में ट्रांसजेंडर्स को रैंप वॉक का मौका दिया, जिससे ट्रांसजेंडर्स काफी खुश नजर आए। एक ट्रांसजेंडर ने कहा कि अर्चना जैन ने एलजीबीटी कम्युनिटी (LGBTQ) के लिए प्लेटफार्म दिया है वो बेमिसाल है। उन्होंने कहा कि अर्चना जैन ने लॉक डाउन में भी हमारी काफी मदद की थी। अर्चना जैन ने कहा कि ट्रांसजेंडर ने आज के शो में धमाका कर दिया है। उनके आत्मविश्वास, उनकी अदाओं और उनके लटके झटकों ने सभी को हैरान कर दिया। हम अपने कम्युनिटी पार्टनर दीप्ति नागरेचा, यूनाइट की संस्थापक, खंजना कवन मोटा, आईबीबी सीईओ और आईबीबी के सीओओ श्रेयांश जैन को धन्यवाद करते हैं।

यह भी पढ़ें Lady Singham Trailer: जबरदस्त एक्शन मोड में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, गुंड़ों की धुलाई करती आई नजर

क्या है इंडिया ब्रेनी ब्यूटी सीजन 
इंडिया ब्रेनी ब्यूटी सीजन एक अनोखा ब्यूटी पेजेंट हैं। यह महिला सशक्तीकरण के साथ ही महिलाओं को प्रेरित करने के लिए आयोजित किया जाता है।

यह भी पढ़ें Anupamaa के प्रीक्वेल में नजर नहीं आएंगी ये स्टारकास्ट, जल्द ही ओटीटी पर देखने मिलेगा डबल डोज

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025