महाराष्ट्र के बीड भयानक एक्सीडेंट: सज-धजकर निकला परिवार, लेकिन रास्ते में ही 8 लोगों की मौत, यूं बिछ गईं लाशें

Published : Apr 24, 2022, 12:36 PM IST
महाराष्ट्र के बीड भयानक एक्सीडेंट: सज-धजकर निकला परिवार, लेकिन रास्ते में ही 8 लोगों की मौत, यूं बिछ गईं लाशें

सार

महाराष्‍ट्र के लातूर-अंबाजोगाई हाइवे पर दिल दहला देने वाला बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।  

बीड. महाराष्ट्र के बीड जिले में शनिवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 10 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया जाता है कि यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि एक झटके में सड़क किनारे लाशें बिछ गईं।  इस हादसे में मरने वालों में 5 महिलाएं एक बच्चा भी शामिल हैं। वहीं घायल हुए लोगों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

बड़ा भयानक था वो मंजर, टूटी-फूटी गाड़ी में फंसे रह गए शव
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट बीड जिले के अंबाजोगाई -लातुर महामार्ग पर हुआ। जहां एक ट्रक ओर क्रुजर जीप की आमने सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रूजर जीप में सवार 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए। कुछ शव जीप में इस तरह फंसे हुए थे कि पुलिस को निकालने में कई घंटे लग गए।

सज-धजकर निकला था परिवार, लेकिन रास्ते में ही मौत
पुलिस के मुताबिक, हादसे का शिकार के हुआ परिवार  अंबाजोगाई तहसील के राडी गांव में अपने रिश्तेदार के एक समारोह में शामिल होने  लिए निकले थे। लेकिन पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक से जीप टकरा गई। हादसा होते ही सड़क पर लंबा जाम लग गया। आने-जाने वाले लोग घंटों हाइवे पर फंसे रहे। हालांकि पुलिस ने आकर जाम को हटाया, फिर कहीं जाकर आवाजाही पहले की तरह हो सकी। पुलिस ने शव बरामद कर मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया है। वहीं जो घायल हो गए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में मरने वालों के नाम
1.  निर्मला सोमवंशी (38)
2. स्वाती बोडके (34)
3. शंकुतला सोमवंशी (35)
4. चित्रा शिंदे (32)
5. सोजरबाई कदम (34)
6. खंडु रोहीले
दो की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है।
 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Horrible Accident in Nasik: 800 फीट गहरी खाई में गिरी Innova, परिवार के 6 लोगों की मौत
Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा