तुनिशा शर्मा मौत मामला: आरोपी शीजान खान को कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी एक्टर शीजान खान को महाराष्ट्र के एक कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। उन्हें 26 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2022 8:53 AM IST / Updated: Dec 31 2022, 02:28 PM IST

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक कोर्ट ने शनिवार को एक्टर शीजान खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शीजान को एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने शीजान को वसई में एक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया। मजिस्ट्रेट ने शीजान को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया। पुलिस ने शीजान को 26 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज किया गया है। 

Latest Videos

दरअसल, टीवी सीरियल 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' में काम कर रही एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने आत्महत्या कर लिया था। 25 दिसंबर को वसई के पास शो के सेट के मेकअप रूम में उसका शव लटका हुआ मिला था। तुनिशा की मां ने आरोप लगाया है कि शीजान ने उनकी बेटी को धोखा दिया और उसका  "इस्तेमाल" किया। 

तुनिशा शर्मा की मां ने लगाया है शीजान पर धोखा देने का आरोप
तुनिशा शर्मा की मां वनिता ने कहा था, "शीजान ने मेरी बेटी तुनिशा को धोखा दिया। उसने पहले शादी का वादा करके तुनिशा के साथ रिलेशनशिप बनाया। फिर ब्रेकअप किया। उसका पहले से ही किसी लड़की के साथ चक्कर था, उसके बावजूद उसने तुनिशा को अपने साथ इन्वॉल्व रखा। तीन-चार महीने उसका इस्तेमाल किया। बस मैं इतना कहना चाहती हूं कि इसे सजा मिलना चाहिए। शीजान को नहीं छोड़ना। मेरा बच्चा गया है।"

यह भी पढ़ें- दिल्ली: ऑफिस में घुसकर जिम मालिक की हत्या, CCTV रिकॉर्डर अपने साथ ले गए हत्यारे

दूसरी ओर शीजान ने पुलिस को बताया कि वह श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के बाद देश में बने माहौल से काफी डिस्टर्ब थे। इस हत्याकांड ने उन्हें झकझोर कर रखा दिया था और यही वजह है कि उन्होंने तुनिशा शर्मा से अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया। तुनिशा और उनका धर्मं अलग होने और उनकी उम्र काफी बड़ा अंतर होने की वजह से उनका रिलेशनशिप सूटेबल नहीं था।

यह भी पढ़ें- गुजरात: ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा तो फॉर्च्यूनर कार से टकराई बस, 9 लोगों की मौत, 32 घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

पितृपक्ष में श्राद्ध ना करने पर होती हैं 4 परेशानियां । Pitra Paksha 2024
अमित शाह ने 'राहुल बाबा' को बताया झूठ बोलने की मशीन, पूछे कई सवाल । Amit Shah । Rahul Gandhi
योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video
न घर-न जमीन फिर भी करोड़पति हैं दिल्ली की नई CM आतिशी । Delhi New CM Atishi Marlena
CM बनकर भी क्यों दुखी हैं आतिशी #Shorts