10 लाख रुपए की तेंदुए के खाल के साथ पकड़े गए दो तस्कर

Published : Dec 11, 2019, 06:09 PM ISTUpdated : Dec 11, 2019, 07:52 PM IST
10 लाख रुपए की तेंदुए के खाल के साथ पकड़े गए दो तस्कर

सार

ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके से मंगलवार को दो व्यक्तियों को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है बरामद की गई खाल की कीमत 10 लाख रुपये बतायी जा रही है

ठाणे: ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके से मंगलवार को दो व्यक्तियों को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद की गई खाल की कीमत 10 लाख रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जिला पुलिस द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति के अनुसार नवघर पुलिस को खबर मिली थी कि दादर और नगर हवेली से दो व्यक्ति तेंदुए की खाल बेचने कस्बे में आ रहे हैं। उसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर गोल्डन नेस्ट सर्कल के पास से उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तेंदुए की खाल बरामद कर ली गई।

आरोपियों की पहचान अंकित थोराट(24) और रविंद्र पटेल(25) के रूप में की गई है। उनके खिलाफ वन्यजीवन(संरक्षण)अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी