10 लाख रुपए की तेंदुए के खाल के साथ पकड़े गए दो तस्कर

ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके से मंगलवार को दो व्यक्तियों को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है बरामद की गई खाल की कीमत 10 लाख रुपये बतायी जा रही है

Asianet News Hindi | Published : Dec 11, 2019 12:39 PM IST / Updated: Dec 11 2019, 07:52 PM IST

ठाणे: ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके से मंगलवार को दो व्यक्तियों को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद की गई खाल की कीमत 10 लाख रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जिला पुलिस द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति के अनुसार नवघर पुलिस को खबर मिली थी कि दादर और नगर हवेली से दो व्यक्ति तेंदुए की खाल बेचने कस्बे में आ रहे हैं। उसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर गोल्डन नेस्ट सर्कल के पास से उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तेंदुए की खाल बरामद कर ली गई।

आरोपियों की पहचान अंकित थोराट(24) और रविंद्र पटेल(25) के रूप में की गई है। उनके खिलाफ वन्यजीवन(संरक्षण)अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!