अचानक खेलते हुए गायब हुए मासूम भाई, घरवाले कई घंटे खोजते रहे..तभी कार पर पड़ी नजर

अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो कार का लॉक खुला न छोड़ें। यह हादसा एक सबक है। ऐसे मामले अकसर सामने आते रहते हैं। खेलते हुए कार में बैठे दो मासूम बच्चे लॉक होने से बाहर नहीं निकल सके और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। दिल दहलाने वाली यह घटना महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुई। काफी देर तक बच्चों के न मिलने पर परिजन उन्हें ढूंढते हुए कार के पास पहुंचे, तब उन्हें अंदर बेसुध पड़े बच्चे दिखे।

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2020 5:32 AM IST / Updated: Oct 02 2020, 02:54 PM IST

रायगढ़, महाराष्ट्र. जरा-सी लापरवाही जिंदगी पर कितनी भारी पड़ती है, यह घटना इसी का उदाहरण है। कार को अनलॉक छोड़ना एक परिवार के दो चिरागों को बुझा गया। अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो कार का लॉक खुला न छोड़ें। यह हादसा एक सबक है। ऐसे मामले अकसर सामने आते रहते हैं। खेलते हुए कार में बैठे दो मासूम बच्चे लॉक होने से बाहर नहीं निकल सके और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। दिल दहलाने वाली यह घटना महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुई। काफी देर तक बच्चों के न मिलने पर परिजन उन्हें ढूंढते हुए कार के पास पहुंचे, तब उन्हें अंदर बेसुध पड़े बच्चे दिखे। बाद में कांच तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।


सेंट्रल लॉक होने से कार में बंद रह गए थे बच्चे
पुलिस के अनुसार, महाड शहर के नजदीक नांगलगांव में रहने वाले एक परिवार के दो बच्चे 6 साल का सुहेल खान और 4 साल का अब्बास खेलते हुए कार में लॉक हो गए थे। करीब 4 घंटे कार में लॉक रहने से उनका दम घुट गया। महाड इंडस्ट्रियल एस्टेट पुलिस स्टेशन थाने में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Share this article
click me!