गठबंधन में सावधानी बरतें दोनों दल, वरना हो सकती है दुर्घटना: उद्धव

Published : Oct 08, 2019, 05:23 PM IST
गठबंधन में सावधानी बरतें दोनों दल, वरना हो सकती है दुर्घटना: उद्धव

सार

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी पिछले पांच साल से महाराष्ट्र में सरकार का हिस्सा है। उसके पास कोई खास शक्तियां नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद उसने कभी धोखा नहीं दिया और न ही सरकार गिराने के लिए कोई षडयंत्र रचा। पार्टी प्रमुख ने कहा कि किसी गठबंधन में दोनों पार्टियों को सावधानी बरतने की जरूरत होती है अगर अकारण गति बढ़ाई जाती है तो इससे दुर्घटना हो सकती है।

मुंबई. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी पिछले पांच साल से महाराष्ट्र में सरकार का हिस्सा है। उसके पास कोई खास शक्तियां नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद उसने कभी धोखा नहीं दिया और न ही सरकार गिराने के लिए कोई षडयंत्र रचा। पार्टी प्रमुख ने कहा कि किसी गठबंधन में दोनों पार्टियों को सावधानी बरतने की जरूरत होती है अगर अकारण गति बढ़ाई जाती है तो इससे दुर्घटना हो सकती है।

उद्धव ने पार्टी के मुखपत्र सामना में अपने साक्षात्कार के दूसरे भाग में आरे कॉलोनी में पेड़ों को काटे जाने के संबंध में अपनी पार्टी के विरोध पर भी चर्चा की। उद्धव ने कहा कि वे मेट्रो कार शेड के खिलाफ नहीं हैं बल्कि उस स्थान के खिलाफ हैं जहां इसकी इजाजत दी गई।

विकास लोगों की परेशानी की कीमत पर नहीं

उन्होंने कहा,‘‘लोगों की परेशानियों की कीमत पर विकास नहीं होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि शिवसेना जनता से जुड़े मुद्दे उठाना जारी रखेगी। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि अगर आने वाले चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन जीत जाता है तो दोनों मिल कर बेहतर प्रशासन और सुशासन देंगे।

फसल बीमा के मुद्दे पर पार्टी के विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह जनता से जुड़े मुद्दों को उठाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब सरकार अपनी उपलब्धियों का प्रचार करती है, तो जमीन पर किए गए काम दिखते हैं। मैं सरकार के समक्ष जनता के मुद्दे उठाता रहूंगा।’’

उद्धव ने कहा, ‘‘क्या मैंने धोखा दिया या सरकार को गिराने के लिए षडयंत्र नहीं रचा। हम बिना किसी शक्ति के पिछले पांच साल से सरकार में हैं। हमारे बीच मतभेद थे और हमें जहां कहीं भी गलत लगा हमने अपनी आवाज उठाई।’’

उन्होंने कहा कि गठबंधन जारी रखने के लिए भाजपा और शिवसेना को सावधानी बरतने की जरूरत है। उनकी पार्टी ने महाराष्ट्र के हित में भाजपा के साथ गठबंधन किया है। उद्धव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, ‘‘मैंने राज्य के हित के लिए समझौता किया। मुझे विश्वास है कि पिछले पांच साल के अनुभव के आधार पर हम अच्छा प्रशासन और सुशासन दे सकेंगे।’’

आरे पर विरोध शिवसेना नहीं मुम्बईवासी कर रहे हैं

उन्होंने टिप्पणी की,‘‘जब देवेन्द्र फड़णवीस पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तो उनके पास क्या अनुभव था। शिवसेना के कुछ मंत्री पहले उस पद पर थे।’’ आरे कॉलोनी में बड़ी संख्या में पेड़ों को काटे जाने पर उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं की कीमत पर विकास नहीं होना चाहिए। आरे में शेड का विरोध मुंबईवासी कर रहे हैं, शिवसेना नहीं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी पार्टी का व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है। हम मेट्रो चाहते हैं और शहर का विकास चाहते हैं लेकिन ऐसा करते वक्त हमें कुछ ऐसा नहीं खोना चाहिए जो इससे अधिक मूल्यवान हो।’’ ननार तेलशोधन परियोजना के विरोध के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने स्थानीय लोगों का समर्थन किया।

उद्धव ने कहा कि शिवसेना ने कई बार विपक्ष की भूमिका निभाई है लेकिन ,‘‘वह सत्ता के दुरुपयोग और बदले की राजनीति के खिलाफ हैं। ईडी के दुरुपयोग के बारे में नहीं जानता लेकिन सीबीआई का दुरुपयोग कोई नयी बात नहीं है। आप जो बोएंगे वहीं आप काटेंगे।’’

ईडी की कार्रवाई पर क्या बोले ठाकरे?

राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल किए जाने के आरोपों पर ठाकरे ने कहा, ‘‘ये राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं कौन? क्या ये पाक-साफ हैं?’’

उन्होंने कहा,‘‘ पाक-साफ नेताओं को कोई निशाना नहीं बना रहा। क्या आप इस बात से सहमत हैं कि ईडी के राडार पर जितने भी हैं वे दागी नहीं है?’’ आने वाले विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि शिवसेना को महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा,‘‘तैयार रहने का मतलब चुनाव लड़ना, या जीतना अथवा हारना नहीं है। मैं चाहता हूं कि शिवसेना की विचारधारा प्रत्येक वार्ड में पहुंचे।’’

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

क्या है वो 30 साल पुराना केस, जिसके चक्कर में चली गई मंत्री की कुर्सी-हिल गई महाराष्ट्र सरकार!
सॉफ्ट ड्रिंक, अश्लील वीडियो और फिर...आखिर ऐसा क्या हुआ? जिसे देख मुंबई पुलिस भी चौंक गई