
मुंबई, महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे की अचानक मंगलवार रात तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट किया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि मुंडे को हार्ट अटैक आया था। फिलहाल इलाज जारी है। वहीं खबर मिलते ही महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे मुंडे का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे और उनकी हेल्थ की अपडेट ली।
मुंडे संभाल रहे हैं यह मंत्रालय
दरअसल, मंत्री धनंजय मुंडे परली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। मुंडे सत्ताधारी पार्टी शिवशेना की सहयोगी पार्टी एनसीपी के विधायक हैं। उन्हें 2019 से महाराष्ट्र राज्य के सामाजिक न्याय और विशेष सहायता मंत्री बनाया गया है। हालांकि वह पहले महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं। वह अभी बीड जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।
रेप का लग चुका है आरोप, जाने वाली थीं मंत्री की कुर्सी
बता दें कि मुंडे उस वक्त चर्चा में आए ते जब पिछले साल जनवरी में महाराष्ट्र की एक महिला सिंगर ने उनके खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। इस आरोप के बाद विवाद इतना बढ़ गया था कि उनके मंत्री पद से इस्तीफा देने की बातें भी होने लगी थीं। हालांकि बाद में बलात्कार की शिकायत वापस ले ली गई थी। मुंडे ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा था कि आरोप लगाने वाली महिला की बहन से उनके रिश्ते हैं और उससे उनको दो बच्चे भी हैं। इस बात की खबर उनके घरवालों को भी है।
दिवंगत गोपीनाथ मुंडे के भतीजे हैं धनंजय मुंडे
ठाकरे सरकार में कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे बीजेपी के दिग्गज नेता रहे दिवंगत गोपीनाथ मुंडे के भतीजे हैं। धनंजय ने 2012 में अपने चाचा का साथ छोड़कर शरद पवार की एनसीपी पार्टी में शामिल हो गए थे। इसके बाद दो साल बाद एनसीपी ने उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाया था। फिर मुंडे ने एनसीपी के टिकट पर विधायक का चुनाव भी लड़ा। हालांकि उन्हें उनकी चचेरी बहन पंकजा मुंडे ने चुनाव हरा दिया। फिर 2019 में धनंजय ने अपना बदला लेते हुए पंकजा मुंडे को परली सीट से करारी हार दी।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।