कुल देवी के मंदिर में पूजा करने पहुंचे उद्धव ठाकरे, बेटे संग पत्नी भी दिखीं साथ

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पुणे जिले में अपनी कुलदेवी के मंदिर में गुरूवार को पूजा-अर्चना की

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2019 8:18 AM IST / Updated: Dec 12 2019, 01:58 PM IST

पुणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पुणे जिले में अपनी कुलदेवी के मंदिर में गुरूवार को पूजा-अर्चना की। पिछले महीने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ठाकरे यहां पहली बार दर्शन के लिए आए हैं। मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटा आदित्य ठाकरे मौजूद थे।

परिवार ने एकवीरा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। यह मंदिर लोनावला में स्थित है। मुख्यमंत्री को जिले के जुन्नार तहसील में छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म स्थान शिवनेरी किले का भी दौरा करने जाना है। इससे पहले उद्धव ठाकरे ने 2014 में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होने से पहले अपनी पार्टी शिवसेना के 63 विधायकों के साथ मंदिर का दौरा किया था।

इस साल अक्टूबर में राज्य विधानसभा चुनाव होने के बाद, ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद के बंटवारे के मुद्दे पर भाजपा के साथ संबंध तोड़ दिया। शिवसेना ने बाद में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार बनाने के लिए राकांपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन किया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
क्रिकेट की पिच पर CM योगी ने दिखाया अपना हुनर, बल्ले से लगाया जोरदार शॉट । CM Yogi Play Cricket
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक