महाराष्ट्र में बन सकती है भाजपा-शिवसेना की सरकार, केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान..बताया नया फार्मूला

रामदास आठवले ने प्रदेश में सत्ता के नए समीकरण की तरफ इशारा करते हुए कहा कि भाजपा और शिवसेना की सरकार में मुख्यमंत्री पद को आधे- आधे कार्यकाल के लिए बांटा जा सकता है। मैंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस से चर्चा की है। जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में भी इस मामले पर बातचीत की जाएगी।

मुंबई (महाराष्ट्र). इस समय देश के कई राज्यों में सियासी हलचल की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़े बदलाव के संकेत दिखाई दे रहे हैं। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले के दिए एक बयान से प्रदेश में सत्ता के नए समीकरण दिखाई देने लगे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की सरकार एक बार फिर बन सकती है। इसके लिए अठावले ने फार्मूला भी बताया है।

भाजपा-शिवसेना की सत्ता के लिए जारी है मुलाकातों का दौर
दरअसल, रामदास अठावले ने शुक्रवार को दिए बयान में कहा कि महाराष्ट्र में पूर्व सहयोगी भाजपा और शिवसेना समेत अन्य दलों की महायुति (महागठबंधन) सरकार बनाने के लिए मैंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस से चर्चा की है। जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में भी इस मामले पर बातचीत की जाएगी।

Latest Videos

इस फार्मूले के साथ बन सकती है राज्य में नई सरकार
रामदास आठवले ने प्रदेश में सत्ता के नए समीकरण की तरफ इशारा करते हुए कहा कि भाजपा और शिवसेना की सरकार में मुख्यमंत्री पद को आधे- आधे कार्यकाल के लिए बांटा जा सकता है। सभी दलों के लोगों को बराबार की प्राथमिकता दी जाने से फिर टूटे हुए गठबंधन जुड़ सकते हैं। इस फार्मूले के साथ महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार एक बार फिर से बनाई जा सकती है।

पीएम मोदी और ठाकरे की मुलाकात के बाद आया ये बयान
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली में हुई मुलाकात की है। ऐसे में रामदास अठावले का यह बयान आने से नए समीकरण को जन्म दे सकता है। जिसके चलते इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Saharanpur में क्यों सड़क पर उतरे मुस्लिम युवा? पुलिस ने दौड़ा-दौड़कर भांजी लाठी
Loksabha में Rahul Gandhi और Rajyasabha में Mallikarjun Kharge ने उठाया एक ही मुद्दा
राज्यसभा में JP Nadda ने की गजब डिमांड, ठहाके लगाने लगा पूरा विपक्ष
प्रोटेस्ट के दौरान भरभराकर गिरा मंच, हाथ-पैर तुड़वा बैठे दर्जनों कांग्रेसी नेता-कहां हो गया यह कांड
'चुनाव आयोग के आर्शीवाद से बनी सरकार' Aditya Thackeray ने की डिमांड