
मुंबई (महाराष्ट्र). इस समय देश के कई राज्यों में सियासी हलचल की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़े बदलाव के संकेत दिखाई दे रहे हैं। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले के दिए एक बयान से प्रदेश में सत्ता के नए समीकरण दिखाई देने लगे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की सरकार एक बार फिर बन सकती है। इसके लिए अठावले ने फार्मूला भी बताया है।
भाजपा-शिवसेना की सत्ता के लिए जारी है मुलाकातों का दौर
दरअसल, रामदास अठावले ने शुक्रवार को दिए बयान में कहा कि महाराष्ट्र में पूर्व सहयोगी भाजपा और शिवसेना समेत अन्य दलों की महायुति (महागठबंधन) सरकार बनाने के लिए मैंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस से चर्चा की है। जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में भी इस मामले पर बातचीत की जाएगी।
इस फार्मूले के साथ बन सकती है राज्य में नई सरकार
रामदास आठवले ने प्रदेश में सत्ता के नए समीकरण की तरफ इशारा करते हुए कहा कि भाजपा और शिवसेना की सरकार में मुख्यमंत्री पद को आधे- आधे कार्यकाल के लिए बांटा जा सकता है। सभी दलों के लोगों को बराबार की प्राथमिकता दी जाने से फिर टूटे हुए गठबंधन जुड़ सकते हैं। इस फार्मूले के साथ महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार एक बार फिर से बनाई जा सकती है।
पीएम मोदी और ठाकरे की मुलाकात के बाद आया ये बयान
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली में हुई मुलाकात की है। ऐसे में रामदास अठावले का यह बयान आने से नए समीकरण को जन्म दे सकता है। जिसके चलते इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।