Nitin Gadkari नए साल के दूसरे दिन नागपुर की जनता को देंगे कई तोहफे, पूरा दिन करेंगे परियोजनाओं का उद्घाटन

Published : Jan 02, 2022, 08:09 AM ISTUpdated : Jan 02, 2022, 08:57 AM IST
Nitin Gadkari नए साल के दूसरे दिन नागपुर की जनता को देंगे कई तोहफे, पूरा दिन करेंगे परियोजनाओं का उद्घाटन

सार

मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय ने शनिवार शाम एक ट्वीट कर जानकारी दी कि मंत्री नागपुर में जेनेटिक बायो-साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड का 'भूमि पूजन' करेंगे। इसके बाद में दोपहर में वे नगर परिषद कटोल द्वारा आयोजित विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। फिर शाम को करीब 6:00 बजे  चौधरी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे।

नागपुर. नए साल के दूसरे दिन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ( Union Road Transport Minister nitin gadkari) अपने लोकसभा क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। गडकरी रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। बताया जाता है कि इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं। 

गडकरी नए साल के मौके पर एक के बाद एक सौगात देंगे
दरअसल,  इस बारे में मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय ने शनिवार शाम एक ट्वीट कर जानकारी दी कि मंत्री नागपुर में जेनेटिक बायो-साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड (Genetic Bio-Sciences Private Limited) का 'भूमि पूजन' समारोह सुबह 11 बजे करेंगे। बाद में दोपहर में वे भूमि पूजन करेंगे और नगर परिषद कटोल द्वारा आयोजित विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

सुबह से शाम तक कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
बता दें कि इसके अलावा गडकरी दोपहर 01:45 बजे पोहेकर मल्टी स्पेशियलिटी डेंटल हॉस्पिटल (Pohekar Multi speciality Dental Hospital) का भी उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री नागपुर के चौधरी अस्पताल में शाम 6:00 बजे ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे।

एक सप्ताह पहले यूपी की जनता की दी थी सौगात
बता दें कि एक सप्ताह पहले ही  परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी के मेरठ में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम की मॉनिटरिंग सेंटर बिल्डिंग के उद्घाटन किया था। साथ इस मौके पर उन्होंने कई घोषणाएं भी की थीं। गडकरी ने कहा था कि लखनऊ से गाजियाबाद के बीच नया ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा, एक्सप्रेस-वे के पहले चरण में लखनऊ से कानपुर का दस दिनों में भूमि पूजन होगा, गाजियाबाद से कानपुर के बीच दूसरे चरण में ग्रीन एक्सप्रेस-वे के भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
 

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?
Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी