
भंडारा ( महाराष्ट्र ). अभी तक आपने किसी सरकारी अफसर या कर्मचारी की रिटायरमेंट विदाई पार्टी के बारे में सुना होगा। लेकिन महाराष्ट में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। जहां एक किसान को 60 साल के बाद गांव के लोगों और उसके परिजनों ने अनोखे अंदाज में विदाई दी।
60 साल से कर रहे हैं खेती, अब खेत में हुई विदाई पार्टी
दरअसल, यह रोचक मामला भंडारा जिले में मोहगांव का है। जहां के एक काले परिवार के मुखिया 80 साल के किसान गजानन काले को 60 साल तक खेती करने के बाद रिटायरमेंट दिया। जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। गजानन के घरवालों ने यह विदाई समारोह भी एक खेत में रखा था। ताकि वह उस पल को ना भूले जिसको उन्होंने अब तक किया है। इस समारोह में पूरा गांव शामिल था। कोई खुश था तो किसी की आंखों में यह भावनात्मक पल देख आंसू आ गए।
परिवार के 19 सदस्यों के मुखिया हैं गजानन काले
गांव के लोगों ने गजानन काले को बैलगाड़ी पर बैठाकर ढोल-नगाड़े बाजे के साथ जुलूस निकाला पूरा काला परिवार इस मौके पर काफी खुश नजर आ रहा था। गजानन के भाई यशवंत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारा संयुक्त परिवार है। इस परिवार में हम लोग कुछ 19 सदस्य रहते हैं। जिनके मुखिया गजानन हैं और करीब 25 एकड़ खेती करके परे परिवार की जिम्मेदारी उठाते हैं। लेकिन अब उनकी उम्र अघिक हो गई है। वह अब बुजुर्ग अवस्था में हैं। इसलिए हमने उनको इस कार्य से मुक्त कर दिया। उन्होंने जिस तरह 60 साल तक पूरे परिवार का ख्याल रखा। हमने भी उनको अलग तरह की विदाई पार्टी आयोजित की है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।