
मुंबई. आमतौर पर एक मॉडल का सपना होता है कि वो सुपर मॉडल बनकर सारी दुनिया में अपनी चमक बिखेरे। लेकिन इस 23 साल की मॉडल ने UPSC एग्जाम क्लियर करके अफसर बनने की राह चुनी है। बहरहाल, संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) एग्जाम-2019 में सक्सेस होकर मॉडलिंग की दुनिया को चौंकाने वालीं ऐश्वर्या श्योराण को इस खुशखबरी के बीच चौंकाने वाली जानकारी पता चली। पहले बता दें कि पूर्व मिस इंडिया फाइनलिस्ट रहीं ऐश्वर्या ने एग्जाम में 93वां स्थान हासिल किया है। रैम्प से अफसर बनने जा रहीं ऐश्वर्या को अपने 20 से अधिक फेक इंस्टाग्राम अकाउंट का पता चला है। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की है।
अपने इतने सारे फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट देखकर मॉडल को हुई हैरानी...
ऐश्वर्या ने कोलाबा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। ऐश्वर्या वर्ष-2016 में मिस इंडिया फाइनलिस्ट के तौर पर आखिरी 21 में चुनी गई थीं। कोलाबा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर शिवाजी फड़तारे ने बताया कि 6 अगस्त को FIR दर्ज की गई है। हालांकि अब तक आरोपी नहीं पकड़ा जा सका है। आरोपी ने बिना ऐश्वर्या की तस्वीरें और वीडियो फेक इंस्टाग्राम पर अपलोड किए हैं।
आर्मी आफिसर की बेटी हैं ऐश्वर्या
बता दें कि ऐश्वर्या के पिता अजय कुमार सेना में कर्नल हैं। अभी वे तेलंगाना में तैनात हैं। मूलत: हरियाणा के सिरसा की रहने वालीं ऐश्वर्या ने दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) से ग्रेजुएशन किया है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।