
मुंबई. 26 साल के एक क्रेजी युवक ने गुरुवार को छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सिक्योरिटी का पोल खोल दी। वो कड़ी सिक्योरिटी के बीच एयरपोर्ट की दीवार फांदकर रनवे पर पहुंच गया। वो काफी देर तक वहां चहल-कदमी करता रहा। उस वक्त वहां स्पाइसजेट का प्लेन (SG634) टैक्सीवे एन1, रनवे 27 से बेंगलुरु के लिए उड़ने जा रहा था। क्रेजी आदमी प्लेन तक पहुंचा और प्लेन को टच करके देखने लगा। हालांकि पायलट की नजर उस पर पड़ गई और तुरंत प्लेन का इंजन बंद कर दिया गया। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविऐशन(DGCA)के एक अधिकारी के मुताबिक, गुरुवार का दिन वीकली मेंटेनेस के लिए रखा गया है। इसलिए प्लेन वैकल्पिक रनवे से जाते हैं।
मानसिक रूप से बीमार है युवक
रनवे तक पहुंचे युवक की पहचान मुंबई के सायन के रहने वाले कामरान शेख के रूप में हुई है। बताते हैं कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। युवक दोपहर करीब डेढ़ बजे दीवार फांदकर इमरजेंसी गेट से अंदर घुस गया था। हालांकि DGCA और CISF ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। युवक ने बताया कि वो प्लेन को नजदीक से देखना चाहता था।
गुल पनाग ने उठाया सवाल
एक्ट्रेस गुल पनाग ने इस मामले पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि CISF क्या कर रही थी, वो कैसे इंजन के पास तक पहुंच गया?
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।