प्लेन को टच करके देखना चाहता था क्रेजी मेन, कर बैठा यह खतरनाक काम

गुरुवार को मुंबई का छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सिक्योरिटी में चूक सामने आई है। एक क्रेजी मेन दीवार फांदकर रनवे तक जा पहुंचा। उस वक्त स्पाइसेट का प्लेन उड़ान भरने को रेडी था। अचानक पायलट की नजर उस आदमी पर पड़ी, तो तुरंत प्लेन का इंजन बंद कर दिया गया।

मुंबई. 26 साल के एक क्रेजी युवक ने गुरुवार को छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सिक्योरिटी का पोल खोल दी। वो कड़ी सिक्योरिटी के बीच एयरपोर्ट की दीवार फांदकर रनवे पर पहुंच गया। वो काफी देर तक वहां चहल-कदमी करता रहा। उस वक्त वहां स्पाइसजेट का प्लेन (SG634) टैक्सीवे एन1, रनवे 27 से बेंगलुरु के लिए उड़ने जा रहा था। क्रेजी आदमी प्लेन तक पहुंचा और प्लेन को टच करके देखने लगा। हालांकि पायलट की नजर उस पर पड़ गई और तुरंत प्लेन का इंजन बंद कर दिया गया। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविऐशन(DGCA)के एक अधिकारी के मुताबिक, गुरुवार का दिन वीकली मेंटेनेस के लिए रखा गया है। इसलिए प्लेन वैकल्पिक रनवे से जाते हैं।

Latest Videos

मानसिक रूप से बीमार है युवक
रनवे तक पहुंचे युवक की पहचान मुंबई के सायन के रहने वाले कामरान शेख के रूप में हुई है। बताते हैं कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। युवक दोपहर करीब डेढ़ बजे दीवार फांदकर इमरजेंसी गेट से अंदर घुस गया था। हालांकि DGCA और CISF ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। युवक ने बताया कि वो प्लेन को नजदीक से देखना चाहता था। 

गुल पनाग ने उठाया सवाल
एक्ट्रेस गुल पनाग ने इस मामले पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि CISF क्या कर रही थी, वो कैसे इंजन के पास तक पहुंच गया?

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts