रेलवे का बड़ा फैसला: इन 6 बड़े स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद की, जानिए क्या है वजह

तत्काल प्रभाव से जिन रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बेंचे गए उनमें लोमकन्या तिलक टर्मिनस, कल्याण, ठाणे, दादर, पनवेल, छत्रपति शिवाजी और  महाराज टर्मिनस शामिल है। इन स्टेशनों से लंबी दूरी की ट्रेनें चलती हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2021 11:55 AM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस जिस तरह से कहर बरपा रहा है उसे देखते हुए अब लगने लगा है कि अब यहां के हालात पिछली बार की तरह बनने वाले हैं। मायानगरी मुंबई में रहने वाले कई लोगों को डर सताने लगा है, उन्होंने अपने-अपने राज्यों की तरफ लौटना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को कुछ रेलवे स्टेशनों पर इतनी भारी संख्या में भीड़ पहुंची कि रेलवे को प्लेटफॉर्म की बिक्री पर रोक लगानी पड़ी। 

इस वजह से रेलवे ने लिया फैसला
दरअसल, शुक्रवार को वीकेंड लॉकडाउन के ऐलान के बाद रेलवे विभाग ने मुंबई की 6 स्टेशनों पर  प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी। एक अधिकारी ने बताया कि विभाग ने यह निर्णय स्टेशन पर भीड़ ना हो इस कारण लिया है।

इन स्टेशनों पर नहीं मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट
तत्काल प्रभाव से जिन रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बेंचे गए उनमें लोमकन्या तिलक टर्मिनस, कल्याण, ठाणे, दादर, पनवेल, छत्रपति शिवाजी और  महाराज टर्मिनस शामिल है। इन स्टेशनों से लंबी दूरी की ट्रेनें चलती हैं। मध्य रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने कहा- अनावश्यक भीड़ से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए ऐसा किया गया है।

कुछ दिन पहले ही प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए का था
बता दें कि इससे पहले पिछले महीने, भारतीये रेलवे ने कोरोना-19 महामारी का हावाला देते हुए कुछ प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए तक कर दी थी। रेलवे का कहना था कि ऐसा स्टेशनों पर  भीड़ से बचने के लिए किया गया है।
 

Share this article
click me!