सेना के पूर्व अफसर के साथ व्हाट्सऐप पर हुई धोखाधड़ी, हड़प लिए हजारों रुपये

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी से व्हाट्सऐप के जरिए धोखाधड़ी कर 40 हजार रुपये हड़पने का मामला सामने आया है

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2019 11:22 AM IST

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी से व्हाट्सऐप के जरिए धोखाधड़ी कर 40 हजार रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। कासरवडावली थाने के एक अधिकारी ने यहां मंगलवार को बताया कि पीड़ित सेवानिवृत्त सेना अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि छह दिसंबर को उनके व्हाट्सऐप नंबर पर एक मिस कॉल आई थी। उन्होंने जब उस नंबर पर कॉल की तो नंबर नहीं लगा। इस पर उन्होंने उस नंबर पर एक संदेश भेजा।

उन्होंने बताया कि इस पर उस ओर से संदेश के जवाब में बताया गया कि वह उनका मित्र कर्नल हरपाल सिंह है। संदेश का जवाब देने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह और उनकी पत्नी अमेरिका में हैं तथा उनकी एक रिश्तेदार को हृदय संबंधी समस्या है तथा उसे पैसे की जरूरत है।

Latest Videos

अभी किसी की गिरफ्तार नहीं 

उस व्यक्ति ने कहा कि चूंकि वह अमेरिका में है, इसलिए अपनी रिश्तेदार को पैसे नहीं भेज सकता। उसने इसके साथ ही एक अकाउंट नंबर भी भेजा। थाना अधिकारी ने दर्ज शिकायत के आधार पर बताया कि पीड़ित ने उसकी बात पर विश्वास करते हुए तत्काल उस अकाउंट में 40 हजार रुपये डाल दिए।

इसके बाद उन्हें उसी नंबर से और संदेश आए जिनमें 20 हजार रुपये और भेजने की मांग की गई। इस पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने अपने मित्र के नंबर पर कॉल की। मित्र ने उन्हें बताया कि उन्होंने कोई कॉल नहीं की और वह अमेरिका में नहीं, पंजाब के फरीदकोट में हैं।

इसके बाद सेवानिवृत्त अधिकारी ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट