पति की कोरोना से मौत का ऐसा बैठा सदमा कि अपने 2 मासूम बच्चों के भविष्य तक की चिंता नहीं की

पुणे में कोरोना संक्रमण एक फैमिली में मातमी माहौल पसारकर चला गया। दो महीने पहले 35 साल के एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई थी। तभी से उसकी पत्नी गुमसुम रहने लगी थी। दम्पती के दो बच्चे हैं। 11 साल का लड़का और 7 साल की बेटी। महिला पति की मौत के सदमे में ऐसी डूबी कि उसे बच्चों के भविष्य का भी ख्याल नहीं रहा और उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

पुणे, महाराष्ट्र. कोरोना ने सिर्फ बीमारी का संक्रमण नहीं फैलाया, बल्कि जिंदगी को भी संक्रमित करके रख दिया है। कोरोना ने यहां की एक फैमिली पर ऐसा वज्रपात गिराया कि लोग हैरान हैं। यहां के भोसरी इलाके में रहने वाले 35 साल के प्रकाश खाजुरकर नामक शख्स की 18 जुलाई को कोरोना (corona infection) से मौत हो गई थी। तभी से उसकी पत्नी 30 वर्षीय गोदावरी गुरुबसप्पा गुमसुम रहने लगी थी। दम्पती के दो बच्चे हैं। 11 साल का लड़का और 7 साल की बेटी। महिला पति की मौत के सदमे (depression) में ऐसी डूबी कि उसे बच्चों के भविष्य का भी ख्याल नहीं रहा और गुरुवार को उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

बूढ़े दादा-दादी के सहारे बच्चे...
प्रकाश को पुणे के एक कोविड सेंटर में एडमिट कराया गया था। उसका इलाज चला, मगर बच न सका। पति की मौत के बाद से गोदावरी डिप्रेशन में थी। घर में उसके बूढ़े सास-ससुर हैं। सबने उसे कई बार समझाया। सदमे से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। दम्पती की मौत के बाद अब बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी बूढ़े कांधे पर आ गई है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

सांसद बनने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचीं Priyanka Gandhi #shorts
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
न CM ना ही डिप्टी सीएम, शिंदे को तो महाराष्ट्र में चाहिए यह एक पद!
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल
Cyclone Fengal: बारिश-तेज हवा के चलते चेन्नई एयरपोर्ट बंद, यात्रियों की लगी भीड़