जज की पत्नी ने कहा- मुझे पति की वजह से शर्मिंदगी महसूस होती है, क्या मैं सुंदर नहीं हूं...

Published : Oct 03, 2019, 11:43 AM ISTUpdated : Oct 03, 2019, 11:57 AM IST
जज की पत्नी ने कहा- मुझे पति की वजह से शर्मिंदगी महसूस होती है, क्या मैं सुंदर नहीं हूं...

सार

जज की पत्नी अर्चना सिंह भदौरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति एक न्यायधीश हैं, फिर भी वह मुझे ट्रार्चर करते हैं और कहते हैं तुम सुंदर नहीं दिखती हो।वह मेरे साथ एक नौकरानी की तरह पेश आते हैं। मुझे उनके इस तरह के बर्ताव से शर्मिंदगी महसूस होती है।

इंदौर. देश में न्यायपालिका को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। इसलिए जनता न्यायाधीशों पर गहरी आस्था के साथ साथ विश्वास भी रखती है। लेकिन आपने कभी सोचा है कि कोई जज ही अपराधी बन जाए और किसी को जान से मारने की धमकी दे। लेकिन ऐसा हुआ है जहां उसके खिलाफ उसकी पत्नी ने ही मामला दर्ज कराया है। 

पति मुझसे कहते हैं, तुम सुंदर नहीं हो...
जज के खिलाफ यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सामने आया है। जहां उनकी पत्नी ने ही दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में पत्नी अर्चना सिंह भदौरिया ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति जो कि एक न्यायधीश हैं वह मुझे रोज ट्रार्चर करते हुए कहते हैं तुम सुंदर नहीं दिखती हो। वह मेरे साथ एक नौकरानी की तरह पेश आते हैं और मेरे साथ बुरा व्यवहार करते हैं। मुझे उनके इस तरह के बरताव से शर्मिंदगी महसूस होती है।

पत्नी ने कहा-वह मेरे ऊपर  रिवॉलवर तान देते हैं
महिला ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि, मेरे पति मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं। वो आए दिन मेरे ऊपर रिवॉलवर तान देते हैं और मुझसे दहेज के रुप में 25 लाख रुपए की डिमांड भी करते हैं। जब मैं उनका विरोध करती हूं तो वह मेरे साथ मारपीट तक उतर आते हैं। इंदौर की एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने पति-पत्नी को थाने बुलाकर उनकी काउंसलिंग भी की लेकिन दोनों में किसी तरह की कोई सहमति नहीं बनी। आखिर में संयोगितागंज थाने की पुलिस ने जज के खिलाफ पत्नी की दी हुई शिकायत पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया गया। 

19 साल पहले हुई थी दोनों की शादी
जज विपिन सिंह वर्तमान में सिविल जज हैं, उनकी शादी 2000 में अर्चना सिंह के साथ हुई थी। पत्नी का कहना है कि जब वह एडीपीओ बने तो वो छोटी-छोटी बातों पर मुजसे झगड़ने लगे थे और प्रताड़ित करने लगे। वहीं दूसरी ओर पति विपिन सिंह का कहना है कि उनकी पत्नी मेरे पिता के साथ गलत तरीके से पेश आती है। पिता की दिल की बीमारी है और वह बुजुर्ग हैं, लेकिन वह उनकी किसी तरह की सेवा नहीं करती है। जम में कुछ कहता हूं तो वह मुझे पुलिस की धमकी देती है। इसलिए उसने मुझ पर झूठा मामला दर्ज कराया है।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी
Horrible Accident in Nasik: 800 फीट गहरी खाई में गिरी Innova, परिवार के 6 लोगों की मौत