तलाक के बाद पत्नी ने गुजारे के लिए हर महीने मांगे 1 करोड़, रकम सुन जज भी रह गए भौचक्के

Published : Feb 07, 2020, 06:39 PM ISTUpdated : Feb 07, 2020, 06:59 PM IST
तलाक के बाद पत्नी ने गुजारे के लिए हर महीने मांगे 1 करोड़, रकम सुन जज भी रह गए भौचक्के

सार

इससे पहले फैमिली कोर्ट ने जयदेव श्रॉफ को पत्नी के लिए 7 लाख रुपये और उनकी बेटी के लिए 5 लाख रुपये हर महीने मासिक भत्ते के रूप में देने के लिए कहा था। 

मुंबई. मुंबई में एक बिजनेसमैन कपल में शादी के 11 साल बाद तलाक हो चुका है। पर सारी दुविधा अब इस बात पर आकर अटक गई कि पत्नी को मुआवजे के तौर पर हर महीने कितनी रकम दी जाए। तो तलाक के बाद पत्नी ने अपने और बेटी के लिए इतना हर्जाना मांग लिया जिसे सुन कोर्ट में मौजूद वकील और जज भी सन्न रह गए। जी हां बॉम्बे हाई कोर्ट ने बिजनसमैन जयदेव श्रॉफ की पत्नी पूनम श्रॉफ की याचिका को खारिज कर दिया। उन्होंने अपने और अपनी बेटी के लिए मासिक गुजारा भत्ता को बढ़ाने की मांग की थी। 

पूनम ने कोर्ट में अर्जी देकर अपने लिए 1.3 करोड़ रुपये और अपनी बेटी के लिए 30 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ते की मांग की थी। इससे पहले एक फैमिली कोर्ट ने जयदेव श्रॉफ को पूनम के लिए 7 लाख रुपये और उनकी बेटी के लिए 5 लाख रुपये हर महीने मासिक भत्ते के रूप में देने के लिए कहा था। इस रकम पर जयदेव ने सहमति जताई थी लेकिन पूनम चाहती थीं कि उन्हें पति से हर महीने एक करोड़ का मुआवजा मिले। पूनम की इस याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। 

शादी के 11 साल बाद हुआ तलाक

पूनम और जयदेव ने अपने 11 साल की सक्सेजफुल मैरिड लाइफ के बाद तलाक लिया था। दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े काफी बढ़ गए थे। पनम ने पति पर मारपीट के आरोप लगाए थे। बहरहाल पूनम की याचिका खारिज करते हुए जस्टिस अजेय गडकरी ने कहा कि मामले पर डिटेल्ड ऑर्डर कुछ ही दिनों में जारी किया जाएगा।

एक प्राइवेट जेट की भी मांग की

इससे पहले पूनम श्रॉफ ने कोर्ट के सामने अपने मासिक खर्च की लिस्ट पेश की थी। इसमें उन्होंने लगातार पार्टियों के लिए 30-50 लाख रुपये, व्यक्तिगत शॉपिंग के लिए 15 लाख रुपये और एक प्राइवेट जेट की भी मांग की थी। उन्होंने इसके लिए यूपीएल में जयदेव की मोटी इनकम का हवाला दिया था। 

बिजनेसमैन  पति ने दी ये दलील

वहीं जयदेव श्रॉफ के वकीलों ने कोर्ट में दलील दी थी कि श्रॉफ द्वारा पूनम पर किए गए ज्यादातर खर्चे उनकी कंपनी ने वहन किए थे क्योंकि वह कंपनी के ग्लोबल सीईओ थे। ऐसे में मासिक गुजारा भत्ता के लिए उनके व्यक्तिगत खर्चों का हवाला नहीं दिया जा सकता। अब कोर्ट इस मामले में जल्द ही फाइनल डिसिजन दे सकती है। 

कौन हैं बिजनेसमैन जयदेव? 

जयदेव श्रॉफ यूनाइटेड फॉस्फोरस सहित कई अन्य कंपनियों के मालिक हैं। उनकी कंपनी का नौ हजार करोड़ का टर्नओवर बताया है। पूनम श्रॉफ उनकी दूसरी पत्नी हैं। पूनम ने उनके खिलाफ मारपीट की शिकायत लिखाई थी। इससे पहले जयदेव पत्नी के खिलाफ भूत-प्रेत का चक्कर करवाने की शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। उन्होंने शिकायत में लिखा कि पूनम ने किसी बंगाली बाबा से झाड़-फूंक करवा कर कंट्रोल करना चाहा। उन्हें (जयदेव) को कुछ ऐसा खिला दिया कि वो 12-12 घंटे सोते रहते थे। जयदेव ने मारपीट से इंकार किया था। आखिरकार दोनों ने 11 साल बाद तलाक लेकर रिश्ते को खत्म कर लिया है।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Maharashtra Civic Body Elections: बीएमसी चुनाव की तारीख तय, क्या बदलेगी महाराष्ट्र की राजनीति?
SHOCKING! पैर की मालिश के बहाने सांप से कटवाकर पत्नी को मार डाला, 3 साल बाद खुला राज