सवाल: आदित्य ठाकरे के छोटे भाई भी करेंगे पॉलिटिक्स में एंट्री? पिता उद्धव ठाकरे ने दिया जवाब

आदित्य ठाकरे के राजनीति में आने की वजह से शिवसेना को राज्य में काफी फायदा मिलता दिख रहा है। 29 साल के आदित्य, बाला साहब ठाकरे के परिवार में पहले शख्स हैं जो चुनाव लड़ रहे हैं। युवा सेना के चीफ पार्टी के टिकट पर वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अब आदित्य के छोटे भाई और उद्धव ठाकरे के दूसरे बेटे तेजस ठाकरे की पॉलिटिकल लॉन्चिंग पर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2019 5:36 AM IST

मुंबई. आदित्य ठाकरे के राजनीति में आने की वजह से शिवसेना को राज्य में काफी फायदा मिलता दिख रहा है। 29 साल के आदित्य, बाला साहब ठाकरे के परिवार में पहले शख्स हैं जो चुनाव लड़ रहे हैं। युवा सेना के चीफ पार्टी के टिकट पर वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अब आदित्य के छोटे भाई और उद्धव ठाकरे के दूसरे बेटे तेजस ठाकरे की पॉलिटिकल लॉन्चिंग पर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।

दरअसल, तेजस ठाकरे शिवसेना के चुनाव अभियान में हो रही रैलियों में बार-बार नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों वो भाई के रोड शो और नामांकन के दौरान भी नजर आए थे। इसी सक्रियता की वजह से शिवसेना चीफ के बेटे की पॉलिटिकल एंट्री की चर्चाएं तेज हो गईं। अब उद्धव ठाकरे ने अपने दूसरे बेटे की भविष्य की योजनाओं को लेकर बयान दिया है।      

क्या कहा उद्धव ठाकरे ने?
अहमदनगर के संगमनेर में एक रैली के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि तेजस केवल रैली देखने आए हैं। तेजस, जंगल और जीवों में रुचि रखने वाले व्यक्ति हैं। वो आज केवल रैली देखने आए हैं। एक तरह से शिवसेना प्रमुख ने बेटे की पॉलिटिकल लॉन्चिंग पर चल रही चर्चाओं पर पूर्ण लगा दिया है।  

क्या करते हैं उद्धव के दूसरे बेटे?
शिवसेना प्रमुख के दूसरे बेटे को वन्यजीवों से बहुत लगाव है। उन्होंने पश्चिमी घाट पर बोइगा ठाकरेई नाम के दुर्लभ सांप की प्रजाति खोजने में योगदान दिया था। इसी योगदान के लिए बाद में सांप का नाम तेजस के नाम पर रखा गया।  उन्होंने गिरगिट, केंकड़े की कुछ और प्रजातियों को भी खोज निकाला है।

राज्य में 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। शिवसेना, भाजपा के साथ राज्य की सत्ता में काबिज है। डोनिओं पार्टियां चुनाव में जीत हासिल कर सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही हैं।  बंटवारे में शिवसेना 124 विधानसभा सीटों मिली हैं। हालांकि पार्टी ने बीजेपी उम्मीदवार नीतेश राणे के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारा है। 21 अक्टबूर को मतदान और 24 अक्टूबर मतगणना की जाएगी।  
 

Share this article
click me!