दक्षिण मुंबई के कोलाबा में नौसेना कॉलोनी की एक बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट में फंसकर 45 साल की एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 45 साल की आरती परदेशी नाम की युवती आज सुबह सोमवार को लिफ्ट में फंस गई थी।
मुंबई (महाराष्ट). दक्षिण मुंबई के कोलाबा में नौसेना की रिहाइशी कॉलोनी की एक बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट के शॉफ्ट में फंसकर 45 साल की एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घरेलू सहायिका आरती परदेशी आज सुबह बहुमंजिला इमारत में दो तलों के बीच लिफ्ट के शॉफ्ट में फंस गई थी।
जब तक दरवाजा खोला, तब तक हो चुकी थी मौत
उन्होंने कहा, “पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने किसी तरह लिफ्ट के दरवाजे खोले और महिला को पास के अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”अधिकारी ने बताया कि कफ परेड पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिये जांच की जा रही है कि दुर्घटना का कारण क्या हो सकता है।
बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी महिला
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज तो आ रही थी। वह जोर-जोर से बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी। लेकिन हम जब तक वहां पहुंचे तब तक शायद उसकी मौत हो चुकी थी। हमने लिफ्ट के गेट को खोलने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह जब नहीं खुला तो पुलिस को सूचित किया