अजीब मामलाः महिला ने कहा- जज साब, मुझे अलग रह रहे पति से चाहिए दूसरी औलाद

मुंबईः महाराष्ट्र की एक पारिवारिक अदालत में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक 35 साल की महिला ने अलग रह रहे पति से दूसरी औलाद के लिए कोर्ट में पहुंची।

rohan salodkar | Published : Jul 2, 2019 6:05 PM IST

मुंबईः महाराष्ट्र की एक पारिवारिक अदालत में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक 35 साल की महिला ने अलग रह रहे पति से दूसरी औलाद के लिए कोर्ट में पहुंची। महिला ने कहा- वैवाहिक संबंध बहाल करके या इनविट्रो फर्टिलाइजेशन के जरिए गर्भ धारण करने की अनुमति दी जाए। कोर्ट ने दोनों को 24 जून को मैरिज काउंसलर के पास जाकर सलाह लेने और एक महीने के अंदर आईवीएफ विशेषज्ञ के साथ मुलाकात करने के लिए निर्देश दिए हैं।

पति-पत्‍नी जॉब करते हैं। एक बच्‍चा भी है। पति ने साल 2017 में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है। पत्‍नी ने भी नांदेड़ की अदालत का दरवाजा खटखटाया है। दोनों के मामले लंबित हैं। इसी बीच 2018 में पत्‍नी ने दूसरे बच्‍चे के लिए अर्जी दाखिल की। इसके पीछे पत्नी ने तर्क दिया कि दूसरी औलात बुढ़ापे के लिए जरूरी है। फिलहाल कोर्ट ने दोनों को सलाह लेने को कहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt